/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/BwHZuQA7RnTLPH5WhWEm.jpg)
आईएमए चैप्टर का समर्थन
गाज़ियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
राजनगर स्थित आईएमए हॉल में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" अभियान के समर्थन में आईएमए चेरिटेबल ट्रस्ट के आह्वान पर डॉक्टर समागम को आयोजित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य चिकित्सकों सहित प्रबुद्ध वर्ग ने हिस्सा लिया और लोकतंत्र को सशक्त बनाने के इस विचार को एक पर्व के रूप में मनाने की बात कही।
किया समर्थन
इस दौरान वक्ता सरदार एसपी सिंह ने कहा एक राष्ट्र, एक चुनाव समय और संसाधनों की बचत करने वाला, लोकतंत्र को मजबूत करने वाला एक ऐतिहासिक कदम है। डॉक्टर समुदाय का इसमें भागीदारी लोकतंत्र को नई ऊर्जा देगा। इस अवसर पर गेल डायरेक्टर संजय कश्यप ने अपने विचार साझा करते हुए कहा यह विषय केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का आधार है। समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, विशेषकर डॉक्टरों का इसमें समर्थन सराहनीय है।
राष्ट्रीय हित सर्वोपरि
सह समन्वयक अभिनव जैन ने अपने संबोधन में कहा डॉक्टर सिर्फ जीवन रक्षक नहीं, समाज के पथप्रदर्शक भी हैं। उनका इस तरह के रचनात्मक विमर्श में आगे आना प्रेरणादायक है।”कार्यक्रम संयोजक डॉ. अरविंद गोविल ने सभी डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा:“हम सबका यह कर्तव्य है कि राष्ट्रहित के इस आंदोलन में अपनी भूमिका निभाएं। आइए हम सब मिलकर ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को जन-जन का अभियान बनाएं।”कार्यक्रम के अंत में डॉ. राजीव गोयल ने अध्यक्षीय भाषण में कहा मैं सभी वक्ताओं, प्रतिभागी डॉक्टरों और आयोजकों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। यह सम्मेलन निश्चित रूप से एक नई शुरुआत की ओर संकेत करता है।
यह रहे मौजूद
इस मौक़े पर आईएमए भवन में डॉक्टर आरके पोद्दार, डॉक्टर मधु पोद्दार, डॉक्टर सार्थक केसरवानी, डॉ राजीव कुमार, डॉक्टर अल्पना कंसल, डॉ अरविंद गोविल, डॉक्टर अजीत दिनकर, डॉक्टर संतोष अग्रवाल, डॉ अरुण गुप्ता, डॉक्टर श्रीमती केसरवानी, डॉक्टर राजीव त्यागी, डॉक्टर सिंह, डॉक्टर नदीम व डाक्टर गोपाल शर्मा, विनीत शर्मा, नीरज त्यागी ,राहुल तोमर, कुंवरपाल सिंह, सोनू भाटी, अनिल अरोड़ा, तनुज खन्ना, मनीष मित्तल, गुड्डू चौहान, अनिल सिंह, रचना, कैलाश परिहार, अशोक राव आदि मौजूद रहे।