/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/20250818_092009_0000-2025-08-18-09-23-18.jpg)
धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
देश की आज़ादी के 79 वर्ष पूरे होने पर राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में नई दिल्ली के जसोला विहार स्थित पॉकेट-12 में भी स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। सोसाइटी के सभी लोग सुबह-सुबह एकत्र हुए और तिरंगे को सलामी देकर देश के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/img-20250815-wa0042-2025-08-18-09-23-56.jpg)
सभी की हिस्सेदारी
इस कार्यक्रम में इमरान बेग, सुधीर कुमार, शैलेश कुमार, धर्मेश चौहान, राजेश पटियाल, जमुना प्रसाद, मनोज सहित अन्य लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी ने राष्ट्रगान गाकर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। तिरंगे की शान में गूंजे जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा। इसके बाद मिठाई बांटी गई और आपसी भाईचारे के साथ आज़ादी का उत्सव मनाया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/img-20250815-wa0041-2025-08-18-09-24-23.jpg)
इमरान बेग
इस मौके पर इमरान बेग ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस का महत्व केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहना चाहिए। यह उत्सव पूरे वर्ष हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्ची आज़ादी वही है जब हम यातायात नियमों का पालन करें, पर्यावरण और सफाई का ध्यान रखें तथा समाज में भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा दें। उन्होंने सभी से अपील की कि हम सबको मिलकर यह संकल्प लेना चाहिए कि देश की तरक्की में अपनी जिम्मेदारी निभाएँगे।
धर्मेश चौहान
धर्मेश चौहान ने भी कहा कि आज़ादी हमें बड़े संघर्ष और बलिदान के बाद मिली है। असंख्य वीरों ने अपनी जान न्यौछावर कर हमें यह स्वतंत्रता दिलाई है। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम इस आज़ादी की कद्र करें और अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी इसके महत्व से अवगत कराएँ।
राजेश पटियाल
राजेश पटियाल और जमुना प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें न केवल देशभक्ति की भावना से जोड़ता है, बल्कि हमें अपने दायित्वों की याद भी दिलाता है। उन्होंने कहा कि मोहल्ले के स्तर पर ही यदि हम स्वच्छता, शिक्षा और सामाजिक एकता पर ध्यान दें तो देश की तरक्की की राह और आसान होगी।झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया। उन्होंने तिरंगे झंडे लहराए और देशभक्ति के गीत गाकर सबका मन मोह लिया। मोहल्ले के बुजुर्गों ने भी बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम के किस्से सुनाकर उन्हें प्रेरित किया।शैलेश कुमार और सुधीर कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से मोहल्ले में एकता और भाईचारा बढ़ता है। यह हमें अपने इतिहास और संस्कारों से जोड़ने का माध्यम है।
मनोज कुमार
कार्यक्रम के अंत में मनोज ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि स्वतंत्रता दिवस का जश्न तभी सार्थक होगा जब हम अपने जीवन में अनुशासन, सहयोग और सेवा भाव को अपनाएँगे।जसोला विहार पॉकेट-12 में आयोजित इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि देश की स्वतंत्रता केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी और संकल्प का प्रतीक है। जिस तरह से पूरे उत्साह और सौहार्द के साथ यह पर्व मनाया गया, उसने सभी के दिलों में देशभक्ति की नई ऊर्जा और जोश भर दिया।