/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/1649070919_gh-2-2025-10-25-14-36-48.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
भागीरथ पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कक्षा पांचवीं से लेकर बारहवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए यह परीक्षा अनिवार्य रखी गई है। विद्यालय प्रशासन का उद्देश्य इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
भारतीय संस्कृति
विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, यह परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी, ताकि विद्यार्थियों को आधुनिक परीक्षा प्रणाली का भी अनुभव मिल सके। परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी और इसमें भारतीय इतिहास, संस्कृति, धर्म, साहित्य, और महान व्यक्तित्वों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यालय की ओर से प्रत्येक विद्यार्थी को एक पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें सभी आवश्यक विषयवस्तु सम्मिलित की गई है।
अंतिम तिथि 5 नवंबर
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह परीक्षा न केवल विद्यार्थियों के ज्ञान को परखेगी, बल्कि उन्हें भारतीय जीवन मूल्यों और सभ्यता के प्रति गर्व का अनुभव भी कराएगी। परीक्षा में विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्रमाणपत्र और पुरस्कार भी दिए जाएंगे।यह परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जाएगी और इसमें भाग लेने की अंतिम तिथि 5 नवंबर निर्धारित की गई है। विद्यालय प्रशासन ने सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय से आवेदन पूर्ण कर परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में संस्कार, अनुशासन और भारतीयता की भावना को सशक्त बनाना है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us