Advertisment

Event: पत्रकार एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

हर वर्ष की भाँति इस बार भी पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा होली मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें कमिश्नर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए............

author-image
Syed Ali Mehndi
एडिट
gzb holi milan-2

होली मिलन समारोह के दौरान ग्रुप फोटो में मौजूद गाजियाबादी मीडियाकर्मी।

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

हर साल की तरह इस बार भी पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में जिले के पुलिस कमिश्नर से लेकर नगर आयुक्त समेत तमाम अफसर मौजूद रहे। आयोजन पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कविनगर में हुआ।

इन अफसरों की रही मौजूदगी

gzb holi milan-3
पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, डीसीपी राजेश कुमार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश और एसीपी स्वतंत्रदेव सिंह।

कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, डी सी पी राजेश सिंह, एडिशनल सी पी कल्पना सक्सेना, डी सी पी निमिष पाटिल, एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह, सहित तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे साथ ही सैकड़ों की संख्या में मीडिया बन्धु उपस्थित हुए। सभी ने होली महोत्सव का भरपूर आनंद लिया तथा उपस्थित सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। 

हुआ कव्य पाठ 

होली मिलन समारोह के अवसर पर पत्रकारों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियों का संचालन दीपाली जैन ने किया। दीपाली जैन, माधुरी मुस्कान, धरमवीर शर्मा, डा. आर.पी. शर्मा व उषा श्रीवास्तव ने कविता पाठ किया। दीपाली जैन ने माहौल को होली के रंग में ठहाकों से भरने के लिए कहा कि 'जिया' मुंह पर सिल्वर पेंट लगाकर घूमें आशिक गली गली चढ़ा के देसी ठर्रा । देखो झूम आशिक गली गली सोच रहे हैं, किसी हसीना को जी भर कर रंग डालें। किसी की ठंडाई में चोरी से चुपके से भंग डालें, दिल में जितने भी अरमान है सारे पूरे कर लेंगे, मिल जाए कोई गांव की गोरी बाहों में हम भर लेंगे। पर श्रोताओं ने जमकर ठहाके लगाए। 

Advertisment

किया शुक्रिया अदा

इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम में जहां पुलिस अफसरों ने होली पर कानून व्यवस्था को लेकर लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की, वहीं नगर आयुक्त ने स्वच्छता का ख्याल रखते हुए होली का पर्व मनाने की अपील की।

हर क्षेत्र के मीडिकर्मी रहे मौजूद

gzb holi milan-2
होली मिलन समारोह के दौरान ग्रुप फोटो में मौजूद गाजियाबादी मीडियाकर्मी।

इस बार पहला मौका रहा कि प्रिंट मीडिया के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अलावा डिजिटल मीडिया से जुड़े मीडियकर्मी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। अफसरों ने भी कार्यक्रम की सराहना की।

Advertisment
Advertisment