/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/img-20251013-wa0248-2025-10-13-13-56-42.jpg)
प्रेस वार्ता का आयोजन
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
शिवशक्ति धाम डासना में आगामी 8 और 9 नवंबर को राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर आरडीसी स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई बैठक में तैयारियों की समीक्षा और जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज मित्तल की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर के संत-महंत, समाजसेवी और खेल प्रेमी शामिल हुए।
कुश्ती संतुलन और साधना
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि “कुश्ती केवल एक खेल नहीं, बल्कि भारत की गौरवशाली परंपरा और साधना का प्रतीक है। यह शरीर, मन और आत्मा के संतुलन की साधना सिखाती है।” उन्होंने जनपदवासियों से आयोजन में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि गाजियाबाद के लिए यह गर्व की बात है कि यहां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होने जा रही है।आयोजन समिति के सदस्य अनिल यादव ने बताया कि प्रतिभागी पहलवान 7 नवंबर को पहुंचेंगे। 8 नवंबर से सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक मुकाबले चलेंगे, जबकि 9 नवंबर को फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
पारंपरिक खेल
आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज मित्तल ने कहा कि “इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में पारंपरिक खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और देशभर के पहलवानों को एक मंच पर लाना है।” उन्होंने सभी खेल प्रेमियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की।बैठक में बाबा वीरपाल, खलीफा ब्रह्म, स्वामी अभयनंद गिरी सहित अनेक संत और समिति पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन स्थल को सजाने और दर्शकों की सुविधाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।यह चैंपियनशिप न केवल खेल प्रतिभा को मंच देगी, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा के उत्सव के रूप में भी देखी जा रही है।