/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/20250725_175245_0000-2025-07-25-17-54-26.jpg)
एनसीआरटीसी कारगिल स्मारक समारोह
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
26वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एनसीआरटीसी ने न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन पर एक विशेष स्मारक ज़ोन का उद्घाटन कर भारतीय सशस्त्र बलों को नमन किया। इस आयोजन का उद्देश्य कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों के अद्वितीय साहस और बलिदान को स्मरण कर भावी पीढ़ियों को प्रेरित करना था।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/img-20250725-wa0246-2025-07-25-17-54-56.jpg)
कारगिल स्मारक जोन
इस स्मारक ज़ोन में कारगिल की विषम परिस्थितियों—भीषण ठंड और दुर्गम पहाड़ियों—में लड़े गए युद्ध की झलक दी गई है। यहां विजुअल डिस्प्ले और शौर्य गाथाओं के माध्यम से उन वीरों के पराक्रम को चित्रित किया गया है जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विजयंत थापर के माता-पिता—तृप्ता थापर और कर्नल वी.एन. थापर—विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने बेटे के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक घटनाएं साझा कीं, जो देशभक्ति और त्याग का प्रतीक बनी हुई हैं। कैप्टन थापर द्वारा युद्ध से ठीक पहले अपने माता-पिता को लिखा गया पत्र आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/img-20250725-wa0249-2025-07-25-17-55-37.jpg)
कारगिल योद्धाओं को श्रद्धांजलि
एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने कहा कि यह स्मारक ज़ोन एक श्रद्धांजलि है उन सभी जवानों को जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण गँवाए। उन्होंने कहा कि नमो भारत के माध्यम से हर यात्री तक यह संदेश पहुँचना चाहिए कि देश के लिए बलिदान देने वाले कभी भुलाए नहीं जा सकते।इस अवसर पर स्कूल छात्रों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने अपने चित्रों के माध्यम से कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ये चित्रें स्टेशन पर आम जनता के लिए कुछ दिनों तक प्रदर्शित की जाएँगी। इसके अतिरिक्त लेखक ऋषि राज ने एक कथा सत्र में कारगिल युद्ध की सच्ची घटनाओं पर आधारित प्रसंगों को साझा किया, जिसने श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया।
कारगिल विजय दिवस
हर वर्ष 26 जुलाई को भारत कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाता है। 1999 में हुए इस संघर्ष में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर कब्ज़ा जमाने वाले पाकिस्तानी घुसपैठियों को पराजित किया था। इस संघर्ष में भारत ने टाइगर हिल सहित कई रणनीतिक चोटियों को दोबारा अपने नियंत्रण में लिया। एनसीआरटीसी द्वारा शुरू किया गया यह कारगिल विजय दिवस ज़ोन न केवल एक श्रद्धांजलि स्थल है, बल्कि यह यात्रियों को देशभक्ति, इतिहास और राष्ट्रीय गौरव से जोड़ने का माध्यम भी बन रहा है। संस्था का उद्देश्य है कि नमो भारत सिर्फ परिवहन सेवा न रहकर एक सांस्कृतिक और सामाजिक मंच के रूप में भी विकसित हो।