/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/untitled-design_20250909_144121_0000-2025-09-09-14-42-46.png)
समर कूल का भव्य कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
देश की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी समरकूल ग्रुप ने सोमवार को अपने दोनों ब्रांड समरकूल और थर्मोकूल का भव्य वार्षिक अवार्ड समारोह राजधानी दिल्ली के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित किया। इस अवसर पर देशभर से सैकड़ों डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने शिरकत की। कार्यक्रम में एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर सहित कई नए प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग की गई। खास बात यह रही कि इस अवसर पर बॉलीवुड सितारे अजय देवगन और सैफ अली खान के ब्रांड विज्ञापन वीडियो भी जारी किए गए, जिससे समारोह में चार चांद लग गए।
गणेश वंदना से शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत कंपनी के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के साथ की। इसके बाद रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच रिमोट बटन दबाकर नए प्रॉडक्ट्स का अनावरण किया गया।अवार्ड वितरण समारोह में समरकूल ब्रांड की सेल्स के लिए प्रथम पुरस्कार हिन्दुस्तान इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स (लालगंज) को, द्वितीय पुरस्कार लक्ष्मी ट्रेडर्स (वाराणसी) को और तृतीय पुरस्कार कमरिया इलेक्ट्रॉनिक्स (झांसी) को दिया गया। वहीं थर्मोकूल ब्रांड की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार राकेश कुमार अनुज कुमार (भिंड) को, द्वितीय पुरस्कार एल्को इंटरप्राइजेज (प्रयागराज) को और तृतीय पुरस्कार राजपाल इलेक्ट्रॉनिक्स (लखनऊ) को प्रदान किया गया।
नई स्कीम लॉन्च
कार्यक्रम के दौरान इंडिया सेल्स हेड नरेश बत्रा ने डीलर्स को कंपनी की नई स्कीमों और जीएसटी स्लैब से जुड़ी छूट की जानकारी दी। वहीं, सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तनुज गुप्ता ने बताया कि कंपनी के दो नए प्लांट जल्द ही वर्ल्ड क्लास तकनीक से लैस मशीनों के साथ तैयार हो जाएंगे, जिससे उत्पादन क्षमता दोगुनी हो जाएगी। प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तुषार गुप्ता ने कहा कि समरकूल देश की पहली ऐसी कंपनी है, जहाँ एक ही छत के नीचे मोटर निर्माण, मोल्डिंग, असेंबलिंग और सर्विसिंग सहित सभी पुर्ज़ों का निर्माण होता है।
ब्रांड एंबेसडर बने सैफ अली खान
इसके साथ ही कंपनी ने अपने थर्मोकूल ब्रांड के लिए बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया। वहीं, कार्यक्रम के समापन पर समरकूल के ब्रांड एम्बेसडर अजय देवगन का विज्ञापन वीडियो भी प्रदर्शित किया गया, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।फाइनेंस एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता ने सभी डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रांड को देश के हर घर तक पहुँचाने में उनका अहम योगदान है। वहीं, सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष गुप्ता ने कहा कि यह तो कामयाबी की शुरुआत है और हम सब मिलकर इसे और भी ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।
बढ़ रहा है समर कूल परिवार
समारोह में चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में कहा कि कंपनी केवल व्यावसायिक रिश्ते ही नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्तों को भी महत्व देती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर पूरे देश में आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी और समरकूल एयर कूलर उत्पादन में नंबर वन कंपनी बनेगी।कार्यक्रम के अंत में सभी डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को कंपनी की ओर से थाईलैंड टूर पर भेजा गया। इस तरह समरकूल ग्रुप का यह वार्षिक समारोह उत्साह, उपलब्धियों और भविष्य की नई उम्मीदों के साथ यादगार बन गया।