/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/lo1xKlDMLJs8W5muW7IA.jpg)
नेत्रहीन कन्या का विवाह
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
संजय नगर शुभम बैंक्विट हॉल परमार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में नेत्रहीन कन्या की शादी बड़े धूमधाम से संपन्न कराई ट्रस्ट के चेयरमैन वी के अग्रवाल ने बताया कि आयुष्मति काजल सुपुत्री राजवती- रामवीर निवासी मुरादनगर का शुभ विवाह चिरंजीव प्रमोद कुमार सुपुत्र सुहानी देवी- जयपाल निवासी खेकड़ा बागपत के संग बड़ी धूमधाम से संपन्न करवाई।
सबका रहा सहयोग
शादी में यथायोग दैनिक उपयोग होने वाला सामान बर्तन, कुलर, डबल बेड, पंखा, सिलाई मशीन, 51 बर्तन, अलमीरा, पायल, बिछुए, श्रृंगार का सामान अनेकों प्रकार के वस्त्र भेंट किया बारातियों को समय अनुसार ससम्मान भोजन प्रसाद कराकर नवयुग जोड़ों के सात फेरों का पाणीग्रहण संस्कार कराकर समय पर विदा किया। इस अवसर पर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि ट्रस्ट के तत्वाधान में यह कोई पहला कार्य नहीं है समय-समय पर पात्र कन्याओं की शादी बड़े धूमधाम से कराई जाती हैं पात्र कन्याओं की शादी करना एक नेक और महत्वपूर्ण कार्य है। इससे न केवल गरीब परिवारों को मदद मिलती है, बल्कि सामाजिक रूप से भी यह एक सकारात्मक कदम है।
बिटिया को दिया आशीर्वाद
यह सिर्फ एक आर्थिक व्यवहार नहीं है, बल्कि यह एक मानवीय दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। पात्र कन्याओं की शादी करना एक ऐसा काम है जो उनके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करता है और समाज को भी बेहतर बनाता है। इस अवसर पर डॉ नीरज गर्ग,अनिल स्वामी, श्यामसुंदर गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता नीलकमल फर्नीचर, एसके अग्रवाल एडवोकेट, प्रदीप गुप्ता, हेमंत कंसल, राकेश चंद्र अग्रवाल, सुदेश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, नीरज शर्मा, डीके मित्तल, अखिलेश अग्रवाल, कपिल जैन, राकेश मित्तल, राम गुप्ता, स्नेह लता, उमेश नगर पार्षद, सुरेंद्र पाल त्यागी, तरुण चितकारा, वीरेंद्र सारस्वत आदि मौजूद थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)