Advertisment

Event : कन्या भ्रूण हत्या रोकने का लिया संकल्प,बेटियों के हक की लड़ाई में जुटे लोग

कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए एक भावपूर्ण और प्रेरणादायक आयोजन “संकल्प दिवस” के रूप में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन और हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूणहत्या

author-image
Syed Ali Mehndi
20250620_164537_0000

कार्यक्रम आयोजित

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए एक भावपूर्ण और प्रेरणादायक आयोजन “संकल्प दिवस” के रूप में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन और हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जनजागरण और सामाजिक चेतना का प्रसार करना था।

भ्रूण हत्या महापाप 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक संजीव शर्मा, जिला पंचायत सदस्य पूनम यादव तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल उपस्थित रहे। इन सभी गणमान्य अतिथियों ने मंच से एक स्वर में कन्या भ्रूण हत्या को “महापाप” करार दिया और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि बेटियां लक्ष्मी का स्वरूप हैं, और जहां कन्या का सम्मान होता है वहां सुख, समृद्धि और शांति स्वतः आ जाती है।

33 वर्ष से लगातार अभियान

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि वे पिछले 33 वर्षों से निरंतर कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाते हुए संकल्प दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग में बेटियों को सम्मान और समान अधिकार देने की आवश्यकता है। उन्होंने कल्पना चावला, किरण बेदी, रानी लक्ष्मीबाई जैसे उदाहरण देते हुए बताया कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम गढ़ रही हैं।

सामूहिक संकल्प

इस आयोजन में बड़ी संख्या में शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक, समाजसेवी और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए। डॉक्टरों और समाजसेवियों ने भी सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे अपने स्तर पर समाज को जागरूक करते रहेंगे और बेटियों के खिलाफ किसी भी प्रकार के भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करेंगे।कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प और बेटियों के सम्मान में जोरदार नारेबाजी के साथ हुआ। यह आयोजन कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ एक मजबूत संदेश देने में सफल रहा और समाज को बेटियों के महत्व को पुनः समझाने का कार्य किया।

Advertisment

Advertisment
Advertisment