/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/img-20251025-wa0539-2025-10-25-20-09-11.jpg)
यशोदा का कार्यक्रम
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
इंदिरापुरम क्षेत्र में स्थापित अत्याधुनिक यशोदा मेडिसिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन आज भव्य समारोह के साथ आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। उद्घाटन समारोह से पूर्व जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदार और पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने शनिवार को यशोदा मेडिसिटी परिसर का निरीक्षण किया।
कड़ी नज़र
अधिकारियों ने अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार, कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और वीआईपी मार्ग की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और सुगम व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन ने भी राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारियों की जानकारी दी। बताया गया कि यशोदा मेडिसिटी अत्याधुनिक तकनीक से लैस एक मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल है, जिसमें अत्याधुनिक उपकरणों के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रहेगी।
जिला प्रशासन सतर्क
अस्पताल के शुरू होने से न केवल गाजियाबाद बल्कि एनसीआर के लाखों लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।जिलाधिकारी ने कहा कि यह गाजियाबाद के लिए गौरव का विषय है कि देश की राष्ट्रपति इस प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान के उद्घाटन के लिए यहां आ रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण हों और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उद्घाटन समारोह के दौरान जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस बल सतर्क रहेगा ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)