/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/img_20251016_100533-2025-10-16-10-07-09.jpg)
फाइल फोटो
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद में 26 अक्टूबर को एक बड़ा कार्यक्रम प्रस्तावित है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गाजियाबाद दौरे की तैयारी जोरों पर चल रही है। उनके दौरे के दौरान इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन किया जाएगा।
तैयारी शुरू
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रह सकते हैं।यह दौरा राष्ट्रपति के स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कार्यक्रमों में से एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है। यशोदा मेडिसिटी आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित है और इसमें अत्याधुनिक उपकरणों के साथ विशेष सुपर स्पेशियलिटी विभाग तैयार किए गए हैं। अस्पताल का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। रूट प्लान, वीवीआईपी मूवमेंट और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रायल शुरू कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि सभी तैयारियां निर्धारित समय से पहले पूरी कर ली जाएंगी।यह पहला मौका होगा जब राष्ट्रपति मुर्मू गाजियाबाद के इस क्षेत्र का दौरा करेंगी। स्थानीय लोग और चिकित्सक समुदाय इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं। माना जा रहा है कि इस उद्घाटन के बाद यशोदा मेडिसिटी एनसीआर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का एक नया मानक स्थापित करेगी।