/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/Dt6fkuETaW68kIyU44a3.jpg)
किसान सम्मान समारोह
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त सोमवार को जारी की गई। जिसका लाभ जिले के 42 हजार किसानों को मिला। किस्त के रूप में लगभग आठ करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधे डीबीटी (डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से डाले गए।
खाते में सीधी पहुंची किस्त
कार्यक्रम का आयोजन मुरादनगर ब्लाक पर किया गया। कृषि उपनिदेशक राम जतन मिश्रा ने बताया कि जिले में 61 हजार किसान है व किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों की संख्या 54 हजार है। किसानों के खाते में पहले किस्त बैंक खाते के आधार पर डाली जाती थी, लेकिन अब किस्त आधार कार्ड के माध्यम के डाली जाती है। इस मौके पर सांसद अतुल गर्ग, शहर मंडल अध्यक्ष राहुल गोयल, देहात मंडल अध्यक्ष विपिन चौधरी, सहित किसान उपिस्थित रहे।
किसान हितेषी भाजपा
इस मौके पर मौजूद सांसद अतुलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना से जहां किसानों को सम्मान मिला है वहीं आर्थिक रूप से भी उन्हें आसानी हुई है। श्रीगर ने कहा कि अब बिचौलियों का कोई काम नहीं रहा केंद्र सरकार से जारी हुए पैसे सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाते हैं।
मिनी किट भी किया वितरित
इस मौके पर संसद अतुल गर्ग ने किसानों को उरद और मूंग की मिनी किट भी वितरित की। जानू ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के लिए अनगिनत योजनाएं चल रही है जिसका लाभ प्रत्येक किसान तक पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है अगर किसी भी किसान को किसी भी तरह की समस्या आए तो जिला प्रशासन सहित जनपद न्यूज़ से सीधा संवाद कायम करें किसी के बहकावे में ना आए और अपनी समस्याओं के लिए शासन प्रशासन को अवगत कराये।
कार्यक्रम के लिए विशेष तैयारी
मुरादनगर ब्लॉक में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की थी जहां हजारों किसान मौजूद थे।इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने बताया कि कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न कर दिया गया है किसने की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन सदैव तैयार और तत्पर रहता है।