/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/rU2Sjcw4aym4pV65dTTF.jpg)
कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन (PCMA) के तत्वावधान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से आए सैकड़ों ग्रामीण चिकित्सकों को मेंबरशिप सर्टिफिकेट एवं आईडी कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम संगठन की ओर से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत चिकित्सकों के योगदान को मान्यता देने और उन्हें संगठित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
उपेक्षा के शिकार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस.के. शर्मा ने ग्रामीण चिकित्सकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे कमजोर नहीं हैं, बल्कि सरकार द्वारा उपेक्षित किए जा रहे हैं। यदि इन्हें उचित सरकारी ट्रेनिंग दी जाए, तो ये न केवल मरीजों की बेहतर सेवा कर सकते हैं, बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आर.के. शर्मा ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए सभी ग्रामीण चिकित्सकों से एकजुट होने का आह्वान किया। वहीं राष्ट्रीय प्रमुख सचिव जुबेर त्यागी ने सरकार से मांग की कि देशभर के ग्रामीण चिकित्सकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम लागू किया जाए ताकि उनकी दक्षता और सेवा गुणवत्ता में वृद्धि हो सके। उन्होंने ग्रामीण चिकित्सकों से अपनी दशा और दिशा दोनों सुधारने की अपील की।
सम्मान समारोह
कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ. पशुपति राय एवं डॉ. संदीप बनर्जी ने किया। महासचिव डॉ. जमील खान ने सभी चिकित्सकों को उनका मेंबरशिप सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सकों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। इस समारोह में डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ. सूरज नायक, डॉ. चमन जहां, डॉ. भावना किशोर, डॉ. जाहिद अली, डॉ. दानिश, डॉ. रतन यादव, डॉ. अजीम सैफी, हकीम फज़ल ए इलाही, डॉ. कार्तिक विश्वास, डॉ. संतु अधिकारी, डॉ. डाल्टन मलिक, डॉ. सुखदेव, डॉ. सपना बिस्वास, डॉ. रतीन्द्र नाथ मलिक, डॉ. नीलिमा सरकार, डॉ. बृजेश हलदार सहित अनेक गणमान्य चिकित्सकों की उपस्थिति रही।