/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/20250702_231111_0000-2025-07-02-23-12-36.jpg)
रक्तदान
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद आइडियल द्वारा मंगलवार को गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी, राकेश मार्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 32 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। क्लब पदाधिकारियों ने शिविर को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार जताया।
रक्तदान महादान
क्लब अध्यक्ष रिपुल तायल ने कहा, "रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।" सचिव कपिल गुप्ता ने बताया कि रक्तदाताओं को फल और फ्रूटी वितरित की गईं, वहीं सभी को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। इस शिविर में पंकज जैन, संजय अग्रवाल, मनोज सिंघल, अभिषेक जैन, शकुन गर्ग, राजेश मित्तल, नीरज कंसल, अजय सिंघल, डॉ अभिषेक रस्तोगी, रोहित अग्रवाल, डॉ राजीव गोयल, राजीव बंसल, विवेक अग्रवाल, विनोद जैन, शरद गर्ग सहित अनेक लोगों ने सहयोग किया।
बेहद महत्वपूर्ण शिविर
कोषाध्यक्ष आलोक झावर ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे ताकि आपातकालीन स्थिति में रक्त की कमी न हो और आमजन को लाभ मिले। सोसाइटी निवासियों ने भी आयोजन को सराहा।यदि आप इन समाचारों को स्थानीय अखबार में भेजना चाहते हैं तो मैं ईमेल प्रारूप, हेडिंग्स, या फोटो कैप्शन भी तैयार कर सकता हूँ। बताइए!