/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/20250908_184017_0000-2025-09-08-18-41-45.jpg)
संतोष हॉस्पिटल में स्लेट का आयोजन
ग़ाज़ियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संतोष ऐकेडेमिया 26 सितम्बर को जिला स्तरीय ‘संतोष ऐकेडेमिया टैलेंट परीक्षा (SATE 2025)’ आयोजित करेगा।
नगद पुरस्कार राशि
आरडीसी स्थित केंद्र पर आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्थान के सीओओ विक्की माहेश्वरी ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए होगी। प्रत्येक कक्षा में प्रथम पुरस्कार 50,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 40,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 30,000 रुपये रखा गया है। इसके अलावा योग्य छात्रों को 100% तक छात्रवृत्ति मिलेगी। कुल छात्रवृत्ति राशि 50 लाख रुपये तक होगी।उन्होंने कहा कि परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 30 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा और गणित, भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान व मानसिक क्षमता से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। उत्तर ओएमआर शीट पर भरने होंगे।
20 अक्टूबर को परिणाम
पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 सितम्बर तय की गई है जबकि परिणाम 20 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। माहेश्वरी ने कहा कि संतोष ऐकेडेमिया अब ग़ाज़ियाबाद में ही मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहा है, जिससे छात्रों को दूसरे शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं है।इस परीक्षा के माध्यम से न केवल छात्रों को आर्थिक सहयोग मिलेगा बल्कि उनकी प्रतिभा को मंच भी मिलेगा। विद्यालय शिक्षकों को भी ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। यह परीक्षा ग़ाज़ियाबाद के शैक्षिक परिदृश्य में एक नई दिशा प्रदान करेगी।