/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/AbSD734d3XnuA6XMIjT7.jpg)
भव्य कार्यक्रम
ग़ाज़ियाबाद वाईबीएन संवाददाता
नवयुग मार्केट स्थित बलिदान पथ पर शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस पर भव्य हिन्दू साम्राज्य दिवस उत्सव का आयोजन किया गया, जिसने हर दर्शक को भावविभोर कर दिया। सम्पूर्ण वातावरण भगवा पताकाओं से सज गया था। मराठी पारंपरिक वेशभूषा में जावा मोटरसाइकिल पर सवार पगड़ीधारी महिलाओं की शोभायात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रही। ठाकुरद्वारा मंदिर से कलश लेकर आई महिलाओं के आगमन के साथ ही स्थल सात्विक ऊर्जा से भर उठा।खड्ग वाहिनी की बालिकाओं के प्रभावशाली तलवारबाजी प्रदर्शन के साथ जय शिवाजी-जय भवानी के जयघोष गूंजने लगे। मंच पर शिवाजी, राणा प्रताप, जीजाबाई व महारानी अबक्का के स्वरूपों की उपस्थित ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक गौरव से भर दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/SRsBwii3WMOUAJgAUoDf.jpg)
ओजस्वी कविताएं
कार्यक्रम की शुरुआत कवि वागीश दिनकर और दीपक दीप की ओजस्वी कविताओं से हुई, तत्पश्चात भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि मेवाड़ के महाराजा विश्वराज सिंह ने कहा कि मेवाड़ शासन ने चौकियों की स्थापना कर देश को बाहरी आक्रमणों से सुरक्षित रखा। उन्होंने रानी पद्मावती, कर्णावती, पन्नाधाय, मीराबाई जैसे ऐतिहासिक नारियों का उल्लेख करते हुए आधुनिक महिलाओं से पारिवारिक परम्पराओं को सशक्त करने का आह्वान किया।प्रमुख वक्ता सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि आज हिन्दू समाज के स्वाभिमान से समझौता हो रहा है और हिन्दू हितों की बात करने वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने 22 जनवरी 2024 को ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि ज्ञानवापी की मुक्ति से धर्म की पुनः स्थापना होगी, यही शिवाजी महाराज का स्वप्न था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/zNkowHXeba8UwdhydSV9.jpg)
शिवाजी युग का नाट्य मंचन
कार्यक्रम अध्यक्ष राहुल सिंह ने आयोजन को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। बाल शिवा स्वरूपों का मंत्रोच्चार के साथ राज्याभिषेक किया गया।नाटकबाज थिएटर ग्रुप द्वारा मंचित शिवाजी युग पर आधारित नाटक ने दर्शकों को ऐतिहासिक कालखंड में पहुंचा दिया।अंत में भारत माता की आरती से राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण निर्मित हुआ। कार्यक्रम का संचालन सचिन सिंहल ने किया। इस अवसर पर सांसद अतुल गर्ग, मंत्री सुनील शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी, पूर्व मेयर आशु वर्मा, कथावाचक अरविंद भाई ओझा, प्रवीण त्यागी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।