/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/BrdTjcQ6JxtnEKeCmZEz.jpg)
हीरोज नेक्स्ट डोर
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
हर वर्ष की तरह इस बार भी सितारों का यह मेला भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड, टीवी और सोशल मीडिया के चर्चित चेहरे शामिल होंगे। कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें सेलिब्रिटी की चकाचौंध के बीच आम समाजसेवियों को ‘हीरो’ की तरह सम्मानित किया जाता है। आगामी 31 मई को यह आयोजन होने जा रहा है, जिसकी औपचारिक घोषणा खुद मनोज शर्मा ने की है।
समाज में अनगिनत हीरो
उन्होंने कहा, "हर गली, हर मोहल्ले में कोई न कोई ऐसा व्यक्ति जरूर होता है जो चुपचाप लोगों की सेवा में लगा रहता है। यही असली हीरो होते हैं और हमारा प्रयास है कि ऐसे ही नायकों को समाज के सामने लाया जाए, उन्हें वह पहचान दी जाए जिसके वे हकदार हैं।
छुपे रुस्तम
इस कार्यक्रम के माध्यम से न सिर्फ समाज के छिपे हुए हीरों को पहचाना जाता है, बल्कि उन्हें एक ऐसा मंच भी मिलता है, जहां वे अपने अनुभव और विचार साझा कर सकते हैं। यह समारोह समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और युवाओं को प्रेरित करता है कि वे भी किसी न किसी रूप में समाज की सेवा करें।
समाज से आह्वान
मनोज शर्मा ने सभी सामाजिक संस्थाओं, नागरिकों और संगठनों से आह्वान किया है कि वे अपने आसपास के ऐसे सच्चे सेवकों को इस आयोजन के लिए नामांकित करें। आवेदन प्रक्रिया सरल है और किसी भी क्षेत्र से समाज के लिए योगदान देने वाले व्यक्ति इसका हिस्सा बन सकते हैं।
बदलाव की ओर
यह आयोजन न केवल सम्मान देने का कार्य करता है, बल्कि यह एक सशक्त संदेश देता है कि बदलाव की शुरुआत हमारे अपने घर, मोहल्ले और शहर से होती है। "हीरो नेक्स्ट डोर" वास्तव में एक ऐसी प्रेरक पहल है, जो समाज के नायकों को मंच देकर बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम है। सभी लोग इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं और एक बार फिर उम्मीद की जा रही है कि यह कार्यक्रम समाज में नई ऊर्जा और चेतना का संचार करेगा।