/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/VGkIjn69L37AGY2QKYmN.jpg)
मंत्री का स्वागत करते जिलाधिकारी
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा ''सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति'' के साथ केन्द्र सरकार के 10 वर्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ''उत्कर्ष के 8 वर्ष'' थीम पर कविनगर रामलीला मैदान में ''मेला व प्रदर्शनी'' के भव्य कार्यक्रम के तृतीय व समापन दिवस में मुख्य अतिथि मंत्री नरेन्द्र कश्यप उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/t0YFqtQcAqy8R6pJ1USw.jpg)
मोदी योगी की जोड़ी है सुपरहिट
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार द्वारा ''सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति'' के साथ किये गये विकास कार्यों, संचालित योजनाओं की जानकारी तीन दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से दी गयी। 2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश की पहचान बीमारू, अपराधिक, दंगाई प्रदेश के नाम से होती थी। उत्तर प्रदेश का निवासी बताने पर दूसरे प्रदेश के लोग उन्हें किराये पर कमरा देने में भी घबराते थे। लेकिन आज दिल्ली सहित दूसरे प्रदेशों के लोग उत्तर प्रदेश में बसना चाहते हैं। आज उत्तर प्रदेश में हमारी मां, बहन, बेटियां अपने आप को सुरक्षित मानते हुए निर्भर—निडर हैं।
विकास के नए आयाम
उन्होने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र व उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य है। इसके लिए हम सभी को मोदी जी—योगी का साथ देना है। महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान कर अपनी आस्था को प्रकट करते हुए सनातन धर्म का गुणगान किया। यह सब मोदी जी—योगी जी के राज में ही सम्भव हो पाया है। इससे प्रदेशवासियों में सद्भाव और समरसता बढ़ा है। डबल इंजन की सरकार हर व्यक्ति को समृद्ध, सशक्त और सम्पन्न बनाने हेतु संकल्पित है।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र, जीडीए वीसी अतुल वत्स, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, चीफ वार्डन ललित जायसवाल, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, लाभार्थी, स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थी, जनपदवासी उपस्थित रहे। मंच संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया।