/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/Fb733Pwj0zS7DVHiOvjX.jpg)
आयोजन
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
वैश्य एकता समिति गाजियाबाद द्वारा विवाह योग्य वैश्य युवक-युवतियों एवं अन्य वर्गों के प्रत्याशियों के लिए आयोजित 85वां मासिक परिचय सम्मेलन अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता (चेयरमैन, दुर्गा वाशिंग पाउडर) के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। समारोह में प्रेमचंद गुप्ता ने सभी प्रत्याशियों, अभिभावकों, परिचयकर्ताओं, समाजसेवियों एवं पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आप सभी के निरंतर सहयोग से निरंतर सफल हो रहा है। हर माह औसतन 55-60 नये रजिस्ट्रेशन होते हैं और लगभग 14-15 रिश्ते तय हो जाते हैं, जो समाज की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/3MP5sST28aufNqqgshzC.jpg)
नए रिश्तों से कराया परिचय
महासचिव व संयोजक अजय कुमार गोयल ने मंच से सभी नये प्रत्याशियों का परिवार सहित परिचय कराया। इस माह सम्मेलन में कुल 37 नए रजिस्ट्रेशन हुए। पूर्व में पंजीकृत प्रत्याशियों से संवाद कर 14 नए वैवाहिक संबंध तय होने की जानकारी दी गई, जिसे समिति ने हर्ष का विषय बताया। इस अवसर पर मंच पर परिचय देने वाली युवतियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की पत्रिका का संपादन अनुराग अग्रवाल द्वारा बहुत ही कम समय में किया गया, जिसके लिए समिति की ओर से उनका विशेष आभार व्यक्त किया गया।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता के साथ-साथ अजय कुमार गोयल, अनुराग अग्रवाल, बुद्धगोपाल गोयल, राकेश मित्तल, बी. एन. अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, अतुल आनंद गुप्ता, राजीव अग्रवाल, अमिता गोयल, सतीश गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मीनारायण सिंघल, राधारमण अग्रवाल, राजेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। यह सम्मेलन समाज में विवाह संबंधी समन्वय को मजबूत करने और युवक-युवतियों को एक उपयुक्त मंच प्रदान करने की दिशा में एक सशक्त पहल है।