/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/untitled-design_20250705_172910_0000-2025-07-05-17-30-46.png)
कार्यक्रम की तैयारी
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से "शौर्य सशक्तीकरण सम्मेलन" का आयोजन 10 जुलाई 2025 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आरवीसी सेंटर एवं कॉलेज, मेरठ में किया जाएगा। इसकी जानकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, गाजियाबाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
शौर्य शक्तिकरण सम्मेलन
सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के कल्याण अधिकारियों के साथ पूर्व सैनिक, दिवंगत सैनिकों की पत्नियाँ और अन्य आश्रित शामिल होंगे। इस आयोजन का उद्देश्य पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों से जुड़े स्वास्थ्य, वित्तीय सहायता, पेंशन, पुनर्वास एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा कर समाधान निकालना है।
होगा भव्य आयोजन
सम्मेलन का संचालन कर्नल ए.एस. आंतल (कर्नल वेटरन्स, मुख्यालय पश्चिम यूपी सब एरिया) और कर्नल प्रवीण कुमार (निदेशक, ईसीएसएस) द्वारा किया जा रहा है।जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ने गाजियाबाद के समस्त भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों से अनुरोध किया है कि वे समय से सम्मेलन में पहुँचें और लाभ प्राप्त करें। यह सम्मेलन न केवल पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में सार्थक पहल है, बल्कि उन्हें समाज से जोड़ने और सम्मानित करने का भी एक मंच है। कुल मिलाकर एक अच्छा आयोजन है जिसके लिए तैयारी की जा रही हैं।