/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/rdFEyfBS7uqoSmB8r7an.jpg)
आर्य समाज का कार्यक्रम
आर्य समाज कविनगर का त्रिदिवसीय स्वर्ण जयन्ती महोत्सव धूमधाम से समापन हुआ।आचार्य प्रमोद शास्त्री के ब्रहात्व में महायज्ञ संपन्न हुआ।
'यज्ञ योग करो, दूध-घी का सेवन'
मुख्य अतिथि आर्य नेता ठाकुर विक्रम सिंह ने युवा शक्ति एवं चरित्र निर्माण पर विस्तृत चर्चा करते हुए आर्यों को एक जुट होने का आह्वान किया और कहा कि वीर ही वसुंधरा के सुख को भोगते हैं। अतः यज्ञ योग करो, देसी गाय का दूध पियो, गौशाला खोलो, गाय की रक्षा करो, और वीर बनो।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/wlmGRhyy9GWsWBXkFiau.jpg)
'अंधविश्वास को दूर भगाना जरूरी'
डा० आयुषी राणा ने कहा कि आपने तीन दिनों में अहर्निश आर्य समाज के उत्सव में रहकर जो सुना है, उसे अपने व्यवहार में लाकर अंधविश्वास के डर को दूर भगाकर "वसुधैव कुटुम्बकम" की भावना को जीवन मे साक्षात करो। राष्ट्र हित मे एक जुट होकर राष्ट्र की अवधारणा को मजबूत करो। राष्ट्र की उन्नति के लिये कार्य करें। चरित्रवान बनकर अपने माता-पिता के सपनो को पूरा करें। साथ ही आर्यसमाज की विचारधारा से जुड़कर मानव मात्र के उत्थान के लिये कार्य करें।
ये थे मुख्य जजमान
मुख्य यज्ञमान ईषिता गोयल एवं रचित गोयल श्रीमती शुभा गौतम एवं अमित गौतम रहे।यज्ञोप्रांत आचार्य जी ने यज्ञमानों को आशीर्वाद दिया और सुखद जीवन की प्रभु से प्रार्थना की।
मौजूद रहे ये खास
इस अवसर पर मुख्य रूप से आर्य केन्द्रीय सभा के महामंत्री नरेन्द्र पांचाल एवं श्रद्धा नन्द शर्मा, मोतीलाल गर्ग,उषा गर्ग,ऋतु गौतम प्रवेश गौतम, सुभाष शर्मा,चौधरी मंगल सिंह,योगी प्रवीण आर्य, यज्ञवीर चौहान, ममता चौहान,डा प्रमोद सक्सेना, हरवीर सिंह,सत्य पॉल आर्य,आशा रानी आर्य,सुमन चौहान एवं आदि उपस्थित रहे।मंच का कुशल संचालन मंत्री लक्ष्मण सिंह चौहान ने किया।समाज के प्रधान वीके धामा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।शांतिपाठ एवं ऋषि लंगर के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)