/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/G1SLtQ0E8sjn21cGQkoz.jpg)
जिलाधिकारी का निरीक्षण
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की ''सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति'' के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय ''उत्कर्ष के 8 वर्ष'' थीम पर कविनगर रामलीला मैदान में ''मेला व प्रदर्शनी'' का आयोजन किया जा रहा है। आज शुरू होने वाले इस आयोजन की तैयारी बेहद शानदार ढंग से पूरी की गई है जहां जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कई बार इसका निरीक्षण किया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/NUByduBNhT0wIFXTz2UH.jpg)
गाज़ियाबाद में भव्य आयोजन
गाज़ियाबाद में एक भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें स्टॉल, प्रदर्शनियां, रोज़गार मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। नागरिकों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम और सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
*मुख्य आकर्षण*
80+ स्टॉल्स: विभिन्न विभागों, नगर निगम और जीडीए द्वारा लगाए जाएंगे।
*स्टार्टअप्स*
कॉलेजों के युवा उद्यमी अपनी इनोवेटिव परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगे।
*प्रदर्शनियां*
विभिन्न विभागों, गाज़ियाबाद नगर निगम, जीडीए और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स (जैसे RRTS) की योजनाओं पर विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
*मॉडल नगर निगम उद्यान*
नगर निगम गाजियाबाद द्वारा लगाये स्टॉल एवं अन्य के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और स्मार्ट सिटी विकास की झलक।
*लोन मेला*
12 बैंकों द्वारा कैंप लगाकर नागरिकों को ऋण संबंधित सहायता दी जाएगी।
*रोज़गार मेला*
20 कंपनियां युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी।
*विशेष कार्यक्रम*
टॉक शो: 6 प्रमुख विषयों पर विशेषज्ञों और आम जनता के बीच संवाद किया जायेगा।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम*
25 मार्च: स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति।
26 मार्च: प्रसिद्ध कश्मीरी लोक गायिका अभा हंज़ुरा का लाइव परफॉर्मेंस।
27 मार्च: प्रसिद्ध कबीर कैफे बैंड की प्रस्तुति।
यह रहे मौजूद
यह आयोजन गाज़ियाबाद के विकास, संस्कृति और युवाओं के लिए नए अवसरों को समर्पित है। सभी नागरिकों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया जाता है।जिलाधिकारी दीपक मीणा व मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी महोदय ने तैयारियों के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाएं।निरीक्षण के दौरान एडीएम एल/ए, जिला विकास अधिकारी, जीएमडीआईसी, जिला सूचना अधिकारी, डिप्टी चीफ वार्डन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।