Advertisment

Events : विकसित भारत युवा सांसद प्रतियोगिता का होगा आयोजन

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार हर साल राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का आयोजन करता था इस वर्ष इसको विकसित भारत युवा संसद के रूप मे दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा

author-image
Syed Ali Mehndi
नेहरू युवा केंद्र

नेहरू युवा केंद्र

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार हर साल राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का आयोजन करता था । इस वर्ष इसको विकसित भारत युवा संसद के रूप मे दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा आवाजों को राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श करने, नीति निर्माताओं के साथ बातचीत करने और भारत के विकास यात्रा में सार्थक योगदान देने के लिए एक औपचारिक मंच प्रदान करना है। 

बनाया कलस्टर 

इसके लिए जिलों को क्लस्टर के रूप में बांटकर प्रदेश मे जिला नोडल ऑफिस बनाए गए हैं। गौतम बुध नगर , गाजियाबाद तथा बागपत के युवा गौतम बुद्ध नगर तथा मेरठ बिजनौर और हापुड़ के युवा मेरठ नोडल जिले में भाग लेंगे। भाग लेने वाले युवाओं की आयु 24 फरवरी 2025 को 18 से 25 के बीच होनी चाहिए ।

 एक राष्ट्र एक चुनाव 

इसमें प्रतिभागियों को माय भारत पोर्टल (mybharat.gov.in) पर अपने आप को 9 मार्च 2025 तक पंजीकृत कर तथा एक मिनट की एक वीडियो *आपके लिए विकसित भारत का क्या अर्थ है* विषय पर अपलोड करनी होगी। विश्वविद्यालय / महाविद्यालय स्तर पर वीडियो की स्क्रीनिंग के आधार पर हर नोडल जिला मे 150 युवाओं को बोलने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जिसमें वह *एक राष्ट्र एक चुनाव* विषय पर 3 मिनट का अपना भाषण प्रस्तुत करेंगे। 

 युवाओं को मौका

जूरी के पैनल के माध्यम से हर नोडल जिले से 10-10 युवाओं का राज्य स्तर पर बोलने के लिए चयन किया जाएगा। राज्य स्तर पर तीन-तीन युवाओं को का चयन राष्ट्रीय स्तर पर संसद में बोलने के लिए किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सभी युवा mybharat.gov.in वेबसाइट को देख सकते है। युवाओं को नोडल जिला तक जाने के लिए किराया एवं रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की जाएगी। गांव से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लेकर विकसित भारत बनाने में अपने विचारों को व्यक्त करें।

Advertisment
Advertisment