Advertisment

Events :दिव्या योग माया सरस्वती ने किया होली मिलन का आयोजन

महंत दिव्या योग माया राष्ट्रीय भारतीय जन जन पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के तत्वाधान में उडुपी रेस्टोरेंट नवयुग मार्किट गाजियाबाद में होली मिलन का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया।

author-image
Syed Ali Mehndi
महंत दिव्या योग माया

महंत दिव्या योग माया

गाज़ियाबाद वाईबीएन संवाददाता

महंत दिव्या योग माया राष्ट्रीय भारतीय जन जन पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के तत्वाधान में उडुपी रेस्टोरेंट नवयुग मार्किट गाजियाबाद में होली मिलन का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया।

चुनाव की तैयारी

फूलों की होली फूलों से होली खेली गई तथा श्री महल दिव्या योग माया सरस्वती जी सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी उन्होंने अपनी पार्टी के सभी पदाधिकारी से अपील की कि अगले चुनाव में चुनाव की तैयारी करे और सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया दिव्या योग माया सरस्वती ने सभी लोगों को होली मिलन के पावन त्यौहार में अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

 होली प्यार का त्यौहार

 कार्यक्रम में मौजूद आयोजकों ने कहा कि होली प्यार का त्यौहार है और सभी को प्यार मोहब्बत से मनाना चाहिए उन्होंने गाजियाबाद कमिश्नर और पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि होली और जुमे में की नमाज एक ही दिन थी लेकिन फिर भी पुलिस ने बहुत बेहतर काम करते हुए दोनों ही त्योहारों को बेहद शांतिपूर्वक पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह रहे मौजूद 

इस कार्यक्रम में बी के सक्सेना राष्ट्रीय मानव अधिकार के अध्यक्ष, लज्जा यादव, शुभम तोमर, जया शर्मा प्रीति शर्मा माही चौधरी शशि बाला राकेश डोगरा मीनू घई दीपशिखा मंजू शर्मा सुलेमान अल्वी भाजपा नेता, हेमलता, कौशल तेवतिया,आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment