/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/Dv6WthG6oZ6VPladmaNI.jpg)
उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस वितरण
गाजियबाद वाईबीएन संवाददाता
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत रूपये 1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेन्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री, ब्रजेश पाठक उप—मुख्यमंत्री, सुरेश कुमार खन्ना,सतीश चन्द्र शर्मा, उपस्थित में लोक भवन सभागार, लखनऊ में सम्पन्न हुआ, जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन में किया गया। इस मौके पर सुनील कुमार शर्मा केबिनेट मंत्री, सदर विधायक संजीव शर्मा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ अभिनव गोपाल मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/1KTguRmXYDiN0FO7Q2wX.jpg)
गरीबों की योजना
कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी द्वारा दिये गये नारे 'बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ' 'सबका साथ—सबका विकास' के तहत डबल इंजन की कार्य कर रही है। डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को पीड़ा देखते हुए गरीबों के हित में अनेक योजना लाते हुए पात्र लाभार्थियो को उनका लाभ पहुंचाया है। इसी के साथ माता—बहनों की रसोई से सम्बंधित आने वाली परेशानियों को देखते हुए 'प्रधानमंत्री उज्जवला योजना' के मद्देनज़र होली का उपहार के रूप में पात्र लाभार्थियो को एक—एक सिलेण्डर वितरित किया जा रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/AhF3RxQRs5hs0N5YKL3B.jpg)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
जिला आपूर्ति अधिकारी,अमित कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की सभी राशन कार्डधारक महिलाओं को रसोई गैस उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से सर्वप्रथम 1 मई, 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से "प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना" प्रारम्भ की गयी। "प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना" के अन्तर्गत 'वन फैमिली वन एल०पी०जी०' कनेक्शन से सम्बन्धित ऐसे परिवार, जिन्हें पूर्व से कोई एल०पी०जी० कनेक्शन निर्गत नहीं है, उनसे सम्बन्धित निम्न को सम्मिलित किया गया है।
एक लाख से अधिक लाभार्थी
उन्होने बताया कि जनपद में 96 गैस एजेंसियां हैं। जनपद में कुल 106242 उज्ज्वला लाभार्थी के गैस कनेक्शन प्रचलित हैं जिनमें से कुल 67749 लाभार्थियों द्वारा अपने कनेक्शन में ई-केवाईसी करा ली गयी हैं। दीवाली के अवसर पर प्रथम निःशुल्क सिलेण्डर प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की संख्या 52016 हैं।