Advertisment

Events : महिला दिवस पर एनसीआरटीसी ने आयोजित किये कई कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज में महिलाओं की भूमिका को सराहने एवं इसे बेहतर बनाने के उनके अथक एवं निरंतर प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए एनसीआरटीसी ने नमो...

author-image
Syed Ali Mehndi
महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज में महिलाओं की भूमिका को सराहने एवं इसे बेहतर बनाने के उनके अथक एवं निरंतर प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए एनसीआरटीसी ने नमो भारत कॉरिडोर और एनसीआरटीसी मुख्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में आयोजित गतिविधियों में महिलाओं और छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के जश्न को यादगार बनाया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

ट्रेनों को सजाया 

इस ख़ास मौके पर नमो भारत ट्रेनों के महिला कोच को गुब्बारों से सजाया गया और ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों के साथ क्विज गेम खेले गए। इन गेम्स में जीतने वाली महिलाओं को एनसीआरटीसी की ओर से गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया गया। इस पल को और भी यादगार और ख़ास बनाने के लिए ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं को चॉकलेट्स भी दी गईं। महिला यात्रियों ने एनसीआरटीसी द्वारा आयोजित इन गतिविधियों की सराहना की और उनके लिए इस दिन को और ख़ास बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही नमो भारत ट्रेनों का परिचालन करने में अहम भूमिका निभा रहीं महिला कर्मियों ने साहिबाबाद स्टेशन पर स्थित क्रू कंट्रोल सेंटर में केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।

 छात्राओं के लिए विशेष आयोजन

वहीं गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता गाज़ियाबाद की मशहूर एथलीट डॉ. ऋचा सूद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा ले रही कॉलेज छात्राओं और शिक्षिकाओं से अपने अनुभव, खेल जगत में अपनी यात्रा तथा अपने अकादमिक उपलब्धियाँ साझा की। छात्राओं एवं उनकी शिक्षिकाओं ने उनसे मानसिक तनाव, फियर ऑफ फेलियर, बेहतर हेल्थ और अन्य जिज्ञासाओं से जुड़े कई सवाल किए और उनके अनुभवों से प्रेरणा ली। इसके साथ ही छात्राओं ने डॉ सूद के साथ नमो भारत ट्रेन में यात्रा का आनंद भी लिया।

 सुरक्षित महिला यात्री

Advertisment

वहीं एनसीआरटीसी मुख्यालय गति-शक्ति भवन, आईएनए, दिल्ली में भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने महिला कर्मियों से मुलाक़ात की और उनके सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, “महिलाएँ न सिर्फ एनसीआरटीसी एवं नमो भारत परियोजना की आधारशिला हैं बल्कि जिस बेहतर एवं सतत भविष्य के लिए हम सब प्रयासरत हैं, उसका एक मज़बूत स्तंभ भी हैं। उनके सहयोग से हम एक ऐसी परिवहन प्रणाली उपलब्ध करा रहे हैं जो लाखों महिलाओं को हर बार एक सुलभ, आरामदायक, तेज़, सुरक्षित एवं विश्वसनीय यात्रा अनुभव प्रदान कर उनके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बना रही है।  हम न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बल्कि हर दिन उनके योगदान एवं परिश्रम के लिए उनका धन्यवाद एवं सम्मान करते हैं।

 जेंडर इक्विटी जरूरी 

इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में जेंडर इक्वालिटी पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और मास्टर शेफ ऑफ एनसीआरटीसी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाली महिलाओं को गिफ्ट्स देकर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की गई।

Advertisment
Advertisment