/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/mfoBjmti9ucCGn2SRAt2.jpg)
टैक्सेशन बार एसोसिएशन बैडमिंटन टूर्नामेंट
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
वैसे तो अपने अधिवक्ताओं को अदालत में बहस करते हुए देखा होगा लेकिन जब अधिक वक्त कोई खेल खेलते हैं तब उसमें भी अपनी महारत साबित कर देते हैं यह नजारा टैक्सेशन बार संगठन द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में देखने को मिला।
अधिवक्ताओं ने लगाये स्मैश
टैक्सेशन बार पंजीकृत के अध्यक्ष एडवोकेट विनीत त्यागी द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद टैक्सेशन बार (पंजीकृत)द्वारा एक भव्य बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन स्पार्टा शटलर बैडमिंटन एकेडमी विष्णु एनक्लेव अपोज़िट गोविन्द पुरम गाज़ियाबाद में किया गया। जिसमें गाज़ियाबाद की समस्त टैक्स बारों के एसोसिएशन के अधिवक्ता साथियों ने भाग लिया एवं जीएसटी विभाग के खिलाड़ियों द्वारा भी भाग लिया गया। सभी ने बहुत शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
एसोसिएशन ने बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र शर्मा सेक्रेटरी ग़ाज़ियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन एवं जॉइंट सेक्रेटरी यूपी ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा फ़ीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी ने अधिवक्ताओं के कौशल और खेल की निपुणता की तारीफ करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
एसोसिएशन रहा मौजूद
प्रमोद भाटी संग कपिल भाटी नोएडा बार एसोसिएशन से विजेता रहे। प्रथम रनर अप तरुण शर्मा संग कमल अरोड़ा एवं मयक अग्रवाल संग मनीष अग्रवाल IInd रनर अप रहे गाजियाबाद टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विनीत त्यागी एवं महामंत्री एडवोकेट मधुकर गुप्ता एडवोकेट, प्रेम सुंदर उपाध्याय ,नवीन चंद्र मित्तल, वी पी एस नागर ,बी एल बत्रा , आर के शिसोदिया ,मनोज कुमार ,अमित शर्मा ,कौशल कुमार गोयल, राकेश जैन,आशीष गुप्ता ,नितिन गुप्ता ,सलीम अहमद ,अतुल हितैषी,मदन त्यागी ,संजय त्यागी,रितु सिंह,पूजा सैनी,अमन कुमार अग्रवाल ,प्रिंस वाधवा, शिवम गर्ग ,मनोज शर्मा,आरके भाटी, धीरज सेठी,लव कुश सिसोदिया,दीपक त्यागी एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
भाग दौड़ भरी जिंदगी में खेल जरूरी
वही टूर्नामेंट से यह भी संदेश दिया गया कि भाग दौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य के लिए खेल बेहद आवश्यक है खेल जहां एक और स्वास्थ्य के लिए बेहतर है वही टीमवर्क की भावना को भी बढ़ावा देता है इसके अतिरिक्त आपस में एक दूसरे से समन्वय स्थापित करने में सहायक साबित होता है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)