/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/zn8bv1Mc80lEQ8Cdsat8.jpg)
होली ईद मिलन समारोह
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
प्राइवेट चिकित्सा हेल्थ केयर संगठन ने मुरादनगर में होली एवं ईद मिलन समारोह धूमधाम से मनाया इस मौके पर पत्रकारों को कलाम की योद्धा सम्मान से भी सम्मानित किया गया।
कलम के योद्धा
प्राइवेट चिकित्सा हेल्थ केयर संगठन देहात सहित पूरे जनपद में चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराते हैं। संस्थान मानना है कि संविधान के चौथे स्तंभ यानि पत्रकार अपनी जिम्मेदारी को हर हाल में निभाते हैं ऐसे में उनकी एसोसिएशन ने पत्रकारों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया।
अतिथि सम्मान
इस मौके पर विशिष्ट स्थिति के तौर पर महिपाल सिंह, कवित्री डॉ गीतिका चतुर्वेदी, कवित्री डॉ नवोदय शर्मा, डॉ अरशद इकबाल का संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुशवाहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी डॉक्टर अतुल त्यागी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जी के राजा ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
पीसीएचए है प्रयासरत
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुशवाहा ने कहा कि उनका संगठन लगातार जन सेवा कर रहा है निश्चित रूप से आज चिकित्सा पद्धति बहुत महंगी हो गई है लेकिन उनके संगठन ने हमेशा ही गरीबों को बेहतर और अच्छा इलाज माहिया करने का भरसक प्रयास किया है।
कविताओं से महक प्रोग्राम
कार्यक्रम में सम्मान समारोह के साथ कविताओं का माहौल भी बेहद तरीके से बनाया गया। जहां मशहूर कभी थ्री डॉक्टर गीतिका चतुर्वेदी ने कविताओं से शानदार समां बांधा इसके अलावा कवित्री डॉक्टर नवोदय का शर्मा ने भी एक से एक बढ़कर कविताएं सुनाएं। जिसमे पत्रकारों के कलम को सलाम था साथ ही होली की रंगों की चमक भी महसूस हुई।
किया आह्वान
संगठन के पदाधिकारी ने सभी डॉक्टरों से आह्वान किया कि जल्द से जल्द हमारी संख्या में वृद्धि होना चाहिए ताकि हम और अधिक बेहतर तरीके से जन सेवा का कार्य कर सकें साथ यह भी सुनिश्चित कर सके कि किसी गरीब को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़े।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)