/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/VBMC8nxgeFImDH6Jop9w.jpg)
टैक्स अधिवक्ताओं का कार्यक्रम
आल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर नार्थ जोन, तेरापन्थ प्रोफेशनल फोरम व ब्लू आंट फ़िंसर्व के संयुक्त प्रयास से बजट, इन्वेस्टमेंट व जीएसटी पर एक सेमिनार का आयोजन आरडीसी स्थित सोहन रेस्टॉरेंट एंड बैंक्वेट्स में किया गया।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब मिलेगी हर यात्रा पर 10%छूट
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
दिल्ली गाजियाबाद वासियों के लिए खुशखबरी अब मेरठ दूर नहीं
वरिष्ठ पदाधिकारी ने की शिरकत
उपरोक्त कार्यक्रम में आल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर नार्थ जोन के चेयरमैन आनंद कुमार पाण्डेय , तेरापन्थ प्रोफेशनल फोरम के सेक्रेटरी शेखर बोथरा, वरिष्ठ सदस्य सी ए सी एल गोलछा, नवीन गुदड़ा व ब्लू आंट से रोहित रमन उपस्थित हुए। जिन्होंने अपने अनुभव और ज्ञान को नए साथियों में साझा किया जिससे टैक्स की कुछ जटिलताओं को समझने में आसानी हुई।
बजट की शंकाओ का किया समाधान
कार्यक्रम में मंच का संचालन अधिवक्ता दीप गुप्ता व अधिवक्ता विनोद कुमार ने किया। संस्था के वाईस चेयरमैन जैन रूप जैन ने संस्था का परिचय दिया। इसके बाद चैयरमैन आनंद कुमार पाण्डेय ने सभा को संबोधित किया।
अब इंदिरापुरम में बंद हुआ फिटजी सेंटर, गाजियाबाद में पहले हुआ था बवाल
सर्वप्रथम बजट पर राजेश दुआ द्वारा विस्तार से समझाया गया। साथ ही लोगों के सवालों का भी निस्तारण किया गया। कार्यक्रम का सभी अधिवक्ताओ ने लाभ उठाया साथ ही सवाल भी पूछे जिनका सीनियर अधिवक्ताओं ने उत्तर दिया।
ज्ञानवर्धक रहा कार्यक्रम
तत्पश्चात ब्लू आंट से रोहित रमन द्वारा इन्वेस्टमेंट के बारे में गहनता से बताया गया। उसके बाद तृतीय सेशन में सीए मोहित गोलचा द्वारा जीएसटी में बजट में किये गये बदलावों को सेक्शन वाइस बताया गया। अंत में कार्यक्रम का समापन अधिवक्ता
अमित मदान जी ने सभी का धन्यवाद अदा कर किया। इस अवसर पर अधिवक्ता अमित मदान,मुकुल गुप्ता, अरविंद शर्मा, अजय सिन्हा, अनुपम जैन, मदन त्यागी, संजय कुमार त्यागी, अजय गोयल, विकास वत्स, गणेश्वर रल्हन, प्रिंस वाधवा, रोज़िन यादव, सी ए नवीन पाहवा आदि उपस्थित रहे।