/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/LlkxVhJZRtAIXD5KkbhA.jpg)
डीएवी स्कूल
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
डीएवी पब्लिक स्कूल में एआई और उपकरणों और चीजों को इंटरनेट से जोड़ने (IoT) के विषय पर कार्यशाला का सफ़ल आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के मूल सिद्धांतों और अनुप्रयोगों से परिचित करना था , जिससे युवा शिक्षार्थियों में जिज्ञासा और नवाचार को बढ़ावा मिले।
दी जानकारी
स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ सिन्नी मल्होत्रा की अगुवाई में एक दिवसीय कार्यशाला को करवाया गया । सत्र के प्रमुख संचालन वूमेन ऑफ सब्सटेंस अवार्ड से सम्मानित डॉ अनुराधा तलुजा, उनके साथ अजय कुमार गर्ग , इंजीनियरिंग कॉलेज की वैशाली देशवाल , डॉ नीति बंसल, डॉ पंकज गोयल थे , जिन्होंने इस क्षेत्र के हर पहलुओं के बारे में विद्यार्थियों को बताया ।
स्टेम क्षेत्र में कॅरियर
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के गर्मजोशी से स्वागत और प्रशंसा के प्रतीक के साथ हुई उन्होंने छात्रों को प्रौद्योगिकी को अपनाने, आलोचनात्मक सोच विकसित करने और स्टेम क्षेत्रों में कैरियर के अवसरों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल के अटल टिंकरिंग छात्र भी उत्साह के साथ कार्यशाला में शामिल हुए।
प्रौद्योगिकी नवाचार
सत्र में व्यावहारिक शिक्षा, वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोग और आपसी चर्चाएँ शामिल थीं। कार्यशाला ने एक जीवंत और दैनिक जीवन से जुड़ी ज़रूरी सीखों को सीखने का अनुभव प्रदान किया, जिससे वे अपने भविष्य की नींव तैयार कर सके और प्रौद्योगिकी में नवाचार की दुनिया का पता लगा सकें।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)