Advertisment

Exam : यूपीएससी सिविल सेवा के लिए जिला प्रशासन तैयार

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा आगामी 25 मई देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है। यूपीएससी ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और कुछ दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं जिनका सख्ती से पालन करना होगा। जिसके सम्बंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन

author-image
Syed Ali Mehndi
यूपीएससी परीक्षा

यूपीएससी परीक्षा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा आगामी 25 मई देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है। यूपीएससी ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और कुछ दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं जिनका सख्ती से पालन करना होगा। जिसके सम्बंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह की अध्यक्षता में डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार, जीजीआईसी विजयनगर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। 

परीक्षा की तैयारी
परीक्षा की तैयारी

 सरकारी अमला अलर्ट 

प्रशिक्षण के दौरान बताया कि जिला गाजियाबाद में इस परीक्षा हेतु 51 सेन्टर है, जिनमें परीक्षा के दौरान निगरानी हेतु 3 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 07 जोनल मजिस्ट्रेट, 18 सैक्टर मजिस्ट्रेट, 51 एलआईओ सहित सुरक्षा की दृष्टि से महिला/पु​रूष पुलिस कर्मी रहेंगें, इसके साथ ही सुरक्षा हेतु अन्य पुलिस अधिका​री भी रहेंगे। बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी जो कि दो—दो घण्टों की होंगी, प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09:30 से 11:30 व द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02:30 बजे से 04:30 बजे तक होगी।

 गाइडलाइन का पालन

बताया कि यूपीएससी आयोग की गाईड लाईन के अनुसार ही सभी कार्य होंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान मूलभूत एवं मौसम अनुकुल सुविधाऐं जैसे पंखे, पीने का पानी, प्रकाश आदि की पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षार्थियों को नियमानुसार क्रमवार ही बैठायें। परीक्षा केन्द्र के अन्दर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच सहित अन्य ले जाना प्रतिबंधित है।

 इन्होंने किया प्रशिक्षित 

प्रशिक्षण दे रहे अधिकारियों ने मीडिया के माध्यम से परीक्षार्थियों को सूचित किया कि परीक्षा के समय से आधा घण्टा पूर्व ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाएं, प्रथम पाली में 09:00 बजे व द्वितीय पाली में 02:00 बजे के उपरान्त परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा, इसलिए समय से पहुंचे। एडमिट कार्ड के साथ अपनी एक फोटो आईडी (आॅरिजनल) जरूर लायें। अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ना लाऐं, आदेशानुसार सेंटरों पर कोई भी क्लॉक रूम की व्यवस्था नहीं है। प्रशिक्षण के दौरान एडीएम एफआर सौरभ भट्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र, एसीपी सूर्यबली मौर्य सहित अन्य गणमान्य ने प्रशिक्षण दिया।

Advertisment
Advertisment
Advertisment