/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/luk70rVlwVR9bQnXPmaA.jpg)
होली रमजान एक साथ
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
14 मार्च बेहद खास
इस बार होली पाक रमजान के माह में ही है। 14 मार्च को होली का रंग यानि दुल्हैंडी मनाई जाएगी। एक तरफ जहां लोगों के द्वारा होली के रंग बिखरेंगे वहीं दूसरी और जुम्मे का दिन होने से मुस्लिम समाज की जुम्मे की नमाज भी होगी। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन का अभी से चैन खोने लगा है।
पहला जुमा 7 मार्च को
हालांकि दोनों ने ही अभी से तैयारी शुरू कर प्लान बनाना शुरू कर दिया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी थाना क्षेत्र में होली समय पर हुए विवादों का खाका तलाश करना शुरू कर दिया है। पाक माह रमजान रविवार से शुरू हो गए हैं। तीन रमजान हो चुके है। इस बार माह रमजान का पहला जुमा सात मार्च को होगा। जबकि दूसरा 14 मार्च होगा। मुस्लिम समाज अधिकांश जुम्मे की नमाज को पढ़ते है।
पुलिस प्रशासन तैयार
इस संबंध में पुलिस प्रशासन है विशेष तैयारियां शुरू कर दी है जिसके अंतर्गत सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा होगा साथ ही सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा वहीं इसके अलावा दोनों ही समुदाय के गणमान्य लोगों से बैठक आयोजित कर इस पूरे मामले में विस्तृत विचार विमर्श किया जा रहा है ।
बेहद संवेदनशील
इस बार 14 मार्च होने वाले जुम्मे पर हिंदू धर्म का रंगों का पर्व दुल्हैडी भी मनाई जाएगी। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों संवेदनशीलता बरतनी शुरू करते हुए जहां जहां संवेदनशील क्षेत्र है उनकी सूची तैयारी करनी शुरू कर दी है। पुलिस ने होली के दौरान होने वाले विवादों की सूची भी तैयारी शुरू कर दी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us