Advertisment

Exam : समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारिया पूर्ण, कल होगा एग्जाम

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा—2023 को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण

author-image
Syed Ali Mehndi
20250726_171229_0000

परीक्षा समीक्षा बैठक

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा—2023 को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी दीपक मीणा ने की।

IMG-20250726-WA0355
कल होगी परीक्षा

समीक्षा बैठक आयोजित 

इस बैठक में परीक्षा से जुड़े सभी आवश्यक पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाए तथा कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सभी केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, प्रकाश व वेंटिलेशन जैसी मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से उपलब्ध होनी चाहिए।इस वर्ष परीक्षा में लगभग 23,832 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनके लिए जनपद में कुल 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग की विशेष टीम भी तैनात रहेगी।

सुबह की पारी में होगी परीक्षा 

परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। अभ्यर्थियों को सुबह 8:00 बजे से 8:45 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी नियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे परीक्षा से पूर्व अपने-अपने केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर लें और समय से पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें।बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों को आयोग द्वारा जारी निर्देश पुस्तिका का अध्ययन अवश्य कर लेना चाहिए। सभी जिम्मेदार लोग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि परीक्षा नकल मुक्त, निष्पक्ष और शांति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।

परिदृश्यता,सुचारू परीक्षा

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा से संबंधित किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें और आपसी सहयोग के साथ परीक्षा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराएं।यह बैठक परीक्षा की पारदर्शिता और सुचारु संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। प्रशासन का उद्देश्य है कि अभ्यर्थियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं तनावमुक्त वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिल सके।

Advertisment

Advertisment
Advertisment