/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/20250908_181250_0000-2025-09-08-18-14-35.jpg)
छात्रों ने दिया ज्ञापन
ग़ाज़ियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के जिला अध्यक्ष सलमान मंसूरी और महानगर अध्यक्ष देवा राजपूत ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए उत्तर प्रदेश सब-इंस्पेक्टर (UPSI) भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने की मांग की।
छात्रों के साथ समस्या
दोनों नेताओं ने कहा कि इस परीक्षा की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2025 निर्धारित है, लेकिन प्रदेश के कई विश्वविद्यालय अब तक छात्रों को मार्कशीट और डिग्रियाँ उपलब्ध नहीं करा पाए हैं। इससे हजारों छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। यह उन छात्रों के लिए अन्याय है जिन्होंने वर्षों से इस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की है।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने भी इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि शासन और प्रशासन को इस समस्या पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई गई तो अनेक छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। कपिल यादव ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि सरकार तक यह संदेश पहुँचाया जाए ताकि छात्रों को न्याय मिल सके।
एकता और संकल्प
इस अवसर पर साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष साहिल अब्बासी, NSUI महानगर उपाध्यक्ष साहिल, जिला महासचिव शिवम् राजपूत, अली मोहम्मद, रोहन चौहान, पुनीत और अंश राज सहित कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि परीक्षा की अंतिम तिथि बढ़ाना समय की आवश्यकता है।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र नेताओं ने कहा कि शिक्षा और रोजगार युवाओं का मौलिक अधिकार है और सरकार को इसमें पारदर्शिता और संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। ज्ञापन सौंपे जाने के बाद जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस मांग को शासन स्तर पर भेजा जाएगा।