/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/7YYzytr6xY2xgp2oVtFw.jpg)
मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
अगर आप कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क कोचिंग करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लाई गई है. इस योजना के तहत युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी. हालांकि, निशुल्क कोचिंग लेने के लिए छात्रों को एक टेस्ट पास करना होगा. इसके बाद चयनित छात्रों को निशुल्क कोचिंग मिलेगी. गाजियाबाद में समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को धरातल पर उतरने की कोशिश की जा रही है.
31 मई 2025 है अंतिम तिथि
समाज कल्याण विभाग के अधिकारी विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में जाकर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के बारे में युवाओं को जागरुक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से लेकर कोचिंग सब निशुल्क उपलब्ध है. फिलहाल, गाजियाबाद में 200 से अधिक युवा इस योजना के तहत निशुल्क कोचिंग पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 है.
अधिकारी कहिन
"मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्व आकांक्षी योजनाओं में से एक है. योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए युवाओं को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है. सिविल सर्विसेज, NEET, JEE समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाती है. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए गाजियाबाद से 250 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. अधिक से अधिक युवाओं को योजना का लाभ प्रदान करने के लिए स्कूल कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. योजना के तहत 31 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्राप्त होने के बाद समिति द्वारा चयन प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा. 1 जुलाई 2025 से कोचिंग क्लासेस शुरू होगी."- वेद प्रकाश मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी
योजना के लिए कैसे करें अप्लाई:
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए गाजियाबाद जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में समाज कल्याण विभाग के दफ्तर जाए.
समाज कल्याण विभाग से निशुल्क कोचिंग के लिए ऑफलाइन फॉर्म लेना होगा.
ऑफलाइन फॉर्म भरने के बाद समाज कल्याण विभाग में जमा करना होगा.
समिति द्वारा चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
चयनित अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू में शामिल होना होगा.
विभिन्न प्रतियोगि परीक्षाओं की कोचिंग:
सिविल सर्विसेज
एनडीए और सीडीएस
NEET/JEE
एक दिवसीय परीक्षा; एसएससी, पुलिस, रेलवे आदि
कहां मिलेगी निशुल्क कोचिंग? मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत गाजियाबाद के राजनगर स्थित इंग्राहम इंटर कॉलेज में निशुल्क कोचिंग क्लासेस उपलब्ध कराई जाएगी. सोमवार से शनिवार दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कोचिंग क्लासेस जारी रहेंगी. 1 जुलाई 2025 से क्लासेस शुरू होगी. निशुल्क कोचिंग का सेशन 30 अप्रैल 2026 को समाप्त होगा.
योग्यता:
UPSC और UPPCS की निशुल्क कोचिंग की अप्लाई करने के लिए ग्रेजुएशन के थर्ड ईयर या फिर चौथे सेमेस्टर में होना आवश्यक है.
NEET और JEE किन निशुल्क कोचिंग के लिए 11वीं और 12वीं कक्षा पासआउट अप्लाई कर सकते हैं.
NDA की निशुल्क कोचिंग के लिए 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र अप्लाई कर सकते हैं.
CDS की निशुल्क कोचिंग के लिए लास्ट सेमेस्टर और ग्रेजुएशन के पास आउट अप्लाई कर सकते हैं.