Advertisment

Excise department : —लॉटरी के माध्यम से 06 मार्च को दुकानों का आवंटन

नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय, ऑडिटोरियम में आबकारी विभाग द्वारा कल ई—लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन कराया जायेगा, जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा........

author-image
Syed Ali Mehndi
आबकारी विभाग लॉटरी

आबकारी विभाग लॉटरी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय, ऑडिटोरियम में आबकारी विभाग द्वारा कल ई—लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन कराया जायेगा, जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ई-लॉटरी के दृष्टिगत पूरी प्रक्रिया को बड़े स्क्रीन पर डिस्प्ले कराने, सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने, कानून-व्यवस्था एवं ट्रैफिक सम्बन्धी व्यवस्थाओं का ज्यादा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। 

दुकानों का आवंटन

पर्यवेक्षक रहेंगे उपस्थित

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि कल बृहस्पतिवार को आबकारी विभाग 463 दुकानों का ई—लॉटरी के माध्यम से आवंटन करायेगा। जिसमें अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन पर्यवेक्षक के रूप में ​उपस्थित रहेंगे है। इनके साथ ही जनपद की जिला स्तरीय चयन समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, जिला आबकारी अधिकारी सचिव व पुलिस विभाग से एडीसीपी स्तरीय व आबकारी आयुक्त द्वारा राजपत्रित अधिकारी सदस्य के रूप में उपस्थित रहेंगे।

 12037 आवेदन 463 दुकाने 

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि ई—लॉटरी के माध्यम से 214 दुकानें देशी शराब, 192 कम्पोजिट शॉप, 43 मॉडल शॉप, 14 भांग की दुकानें है। इस प्रकार कुल 463 दुकानें आवंटित होनी है, इन दुकानों हेतु कुल 12042 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 05 आवेदन असफल रहे। ई—लॉटरी हेतु वर्तमान में 12037 आवेदन हैं।

प्रतीक्षारत आवेदनकर्ता 

ई लॉटरी के इंतजार में आवेदन करता बेहद उत्साहित है जो कि लॉटरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देखा गया है कि आवेदन करता हूं मैं महिलाएं पुरुष जवान वृद्धि आदि सभी लोग मौजूद हैं जो कि शराब के कारोबार में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। देखना है कि अब किसकी किस्मत खुलता है। और किसके हाथ निराशा लगती है।

Advertisment

 यह रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व सौरभ भट्ट, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार,एडीसीपी ट्रैफिक एवं जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह सहित एन.आई.सी., पुलिस तथा आबकारी विभाग अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment