/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/hDCsg1t0GunHSaPXbiax.jpg)
आबकारी ई लॉटरी
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आबकारी विभाग द्वारा कल ई—लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन कराया गया ,इस दौरान जिलाधिकारी ने ई-लॉटरी के दृष्टिगत पूरी प्रक्रिया को बड़े स्क्रीन पर डिस्प्ले किया गया।
सफल रहा आयोजन
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को आबकारी विभाग 463 दुकानों का ई—लॉटरी के माध्यम से आवंटन गया । जिसमें अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन पर्यवेक्षक के रूप में ​उपस्थित रहे। इनके साथ ही जनपद की जिला स्तरीय चयन समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, जिला आबकारी अधिकारी सचिव व पुलिस विभाग से एडीसीपी स्तरीय व आबकारी आयुक्त द्वारा राजपत्रित अधिकारी सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।
पारदर्शी रही लॉटरी
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि ई—लॉटरी के माध्यम से 214 दुकानें देशी शराब, 192 कम्पोजिट शॉप, 43 मॉडल शॉप, 14 भांग की दुकानें है। इस प्रकार कुल 463 दुकानें आवंटित होनी है, इन दुकानों हेतु कुल 12042 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 05 आवेदन असफल रहे। ई—लॉटरी हेतु वर्तमान में 12037 आवेदन हैं।
कहीं खुशी कहीं गम
ई लॉटरी के इंतजार में आवेदन करता बेहद उत्साहित था जो कि लॉटरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे । देखा गया है कि आवेदन करता हूं मैं महिलाएं पुरुष जवान वृद्धि आदि सभी लोग मौजूद थे जो कि शराब के कारोबार में अपनी किस्मत आजमाया। लॉटरी में किसी के हाथ खुशी लगी तो किसी को मायूस लौटना पड़ा।
यह रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व सौरभ भट्ट, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार,एडीसीपी ट्रैफिक एवं जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह सहित एन.आई.सी., पुलिस तथा आबकारी विभाग अधिकारीगण उपस्थित थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)