/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/RL48V3yGx63MCUsVPaII.png)
सिटी जोन में विजयनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार में स्थित प्रतीक ग्रेंड सिटी सोसायटी की एक युवती से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक युवक ने पहले दोस्ती की। फिर उसे शादी का झांसा देकर करीब साढ़े पांच लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित युवती ने फ्रोड और ठगी का पता चलने पर साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।
ऐसे हुई वारदात
प्रतीक ग्रेंट सिटी सोसायटी में रहने वाली एक युवती का संपर्क सोशल मीडिया के जरिये कपिल शर्मा नाम के युवक से हुआ। युवक ने पहले बातचीत और मैसेज-मैसेज खेला। फिर युवती को शादी करने का झांसा देकर जरूरत बताकर पांच लाख 54 हजार रुपये युवती से अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। युवती को जब इस ठगी और धोखाधड़ी का पता चला तो उसने साइबर थाने में आरोपी के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इंस्टा पर दोस्ती, व्हॉट्सएप पर बात
दर्ज रिपोर्ट में युवती ने पुलिस को बताया कि कपिल शर्मा नाम के युवक से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी। एक-दूसरे के मोबाइल नंबर शेयर हुए फिर व्हॉट्सएप के जरिये बातचीत और मैसेज का सिलसिला शुरू हो गया। इसी दौरान युवक ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया। युवती ने झांसे में आकर प्रपोजल पर यकीन करते हुए स्वीकार किया और साढ़े पांच लाख से ज्यादा की ठगी की शिकार हो गई।
नौकरी छूटने का बनाया बहाना
युवक ने पीड़ित युवती को बताया कि उसकी नौकरी छूट गई है लिहाजा उसे पैसों की जरूरत है। युवक ने युवती को झांसे में लेकर कहा कि नौकरी लगते ही वो पैसा लौौटा देगा। युवक के प्रेम और शादी के झांसे में आई युवती ने ऑन लाईन पैसे ट्रांसफऱ कर दिए। बस फिर क्या था युवक ने पैसा मिलते ही अपने फोन नंबर पर युवती के नंबर को ब्लॉक कर दिया। पीड़िता ने लगातार कोशिशें की, मगर आरोपी से संपर्क नहीं हुआ, तो रिपोर्ट कराई गई है। पुलिस मामले की पड़ताल के साथ ठग युवक को उसकी इंस्टा आईडी और मोबाइल नंबर के आधार पर तलाशने में जुटी है।