/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/rYOHLA3kHUpwTtVLTxWp.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
ये खबर उन house wife महिलाओं के लिए ध्यान देने वाली है, जो घर के कामकाज से निफराम होकर कुछ वक्त सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर बिताती हैं। यदि आप उनमें से हैं तो ध्यान रखें कि साइबर ठगी के धंधे में महिलाओं का एक ऐसा गैंग सक्रिय हो गया है, जो सिर्फ ग्रहणियों (house wife's) को ही अपना शिकार बनाता है। गाजियाबाद की एक महिला न सिर्फ खुद इस गिरोह की शिकार बनी, बल्कि उसने अपने पति, अपनी मां और बहन का भी करीब सवा 11 लाख रुपया इस गिरोह के झांसे में आकर गंवा दिया। अब भी गैंग महिला से 9.70 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है। साइबर पुलिस इस गैंग की तलाश कर रही है।
लेडी गैंग ऐसे बनाता है शिकार
ये गैंग सोशल मीडिया के माध्यम से पहले ऐसी महिलाओं को उनके प्रोफाइल के जरिये तलाशता है जो हाऊस वाईफ यानि की ग्रहणी हैं। फिर गैंग की महिला सदस्य उनसे दोस्ती गांठती हैं। दोस्ती हो जाने के बाद उन्हें वर्क फ्रॉर होम ज्वॉब ऑफर करती हैं। उन्हें नामचीन होटल्स और कुछ नये होटल्स को ऑन लाइन रेटिंग देने के काम में लगाया जाता है। शुरुआत में महिलाओं के खाते में कुछ रकम भी उनकी कमाई के नाम पर ट्रांसफर की जाती है। इस गैंग की ही कुछ सदस्य खुद को न्यू वर्क फ्रॉम होम ज्वॉब करने वाली दर्शाकर जाल में फंसाई महिला से दोस्ती गांठती हैं और शो-ऑफ करती हैं कि उन्हें जबरदस्त कमाई हो रही है। इसी तरह झांसे में लेकर गोल्डन कार्ड सहित कई अलग अल तरीकों से महिलाओं से पैसा ठगा जाता है।
गाजियाबादी ग्रहणी को लगाई सवा 11 लाख की चपत
ट्रांस हिंडन जोन के शक्ति खंड-दो में रहने वाले राधेश्याम सिसोदिया की बेटी रागिनी सिसोदिया हाऊस वाइफ हैं। वही इस वारदात की शिकार हुई हैं। रागिनी को इसी महिला ठग गैंग ने झांसे में लेकर न सिर्फ इनसे पैसा लगवाया बल्कि पति राजीव चौहान, मां राजबाला और बहन शालिनी के पैसे भी इस गैंग के खाते में ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता ने साइबर पुलिस से मामले की शिकायत की है।
पुलिस बोली, सतर्क रहे, रहें सावधान
इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जहां पुलिस ने ठग महिला गैंग की तलाश शुरू कर दी है, वहीं खासकर महिला ग्रहणियों से अपील की है कि इस तरह के जालसाजों से सतर्क और सावधान रहें। ताकि इस तरह की ठगी के शिकार न होने पाए।