/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/VSb09P1j8htlPPgrvOlV.jpg)
एडिशनल कमिश्नर कल्पना सक्सेना
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
चारु कैसल फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 23, संजय नगर फ्लाईओवर के नीचे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बाल कला प्रदर्शनी के चौथे दिन रंगों की दुनिया में रचनात्मकता का इंद्रधनुष बिखरा। बच्चों की बनाई पेंटिंग्स और चित्रों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/DLOGn20xZMTyQVraVzLW.jpg)
एडिशनल कमिश्नर भी पहुंची
इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस कल्पना सक्सेना ने प्रदर्शनी का विशेष दौरा किया। उन्होंने आयोजकों को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा, "यह प्रियदर्शिनी एक इंद्रधनुष की तरह है जो समाज के हर रंग को दर्शाती है। बच्चों द्वारा समाजिक विषयों पर बनाए गए चित्र अत्यंत प्रेरणादायक हैं। आज की युवा पीढ़ी को इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।" उन्होंने पेंसिल से बनाए गए सूक्ष्म चित्रों की विशेष सराहना करते हुए कहा कि "इन रंगों में जीवन की भाग-दौड़ में सुकून छिपा है।
15 देश के बच्चों की सहभागिता
संस्था के चेयरमैन कपूर वीर भान ने जानकारी दी कि इस प्रदर्शनी में भारत सहित कुल 15 देशों के बच्चों की कलाकृतियाँ प्रदर्शित की जा रही हैं, जो कला प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं और संस्था के उद्देश्यों को सार्थकता प्रदान कर रही हैं। जनरल सेक्रेटरी श्री पवन कपूर ने बताया कि, "हर दिन के साथ यह प्रदर्शनी दर्शकों के लिए प्रेरणा और सौंदर्य का स्रोत बन रही है। यह एक उदाहरण है कि कला समाज को जोड़ने, भावनाओं को अभिव्यक्त करने और नई सोच को जन्म देने का माध्यम कैसे बन सकती है। प्रदर्शनी का अंतिम दिन कल है और यह शाम 6 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।