/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/N3gUGZZ4drRz4WJueReK.jpg)
624 शक्ति खंड इंदिरापुरम, अवैध निर्माण की सूचना
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद में अवैध निर्माण की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन जब आम नागरिक इस तरह के मामलों के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं और प्रमाण के साथ उन्हें उजागर करते हैं, तो यह शहर के विकास और विधि-व्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत बनता है। यंग भारत न्यूज़ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत लगातार अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में हमारे एक जागरूक और जिम्मेदार पाठक ने इंदिरापुरम क्षेत्र के शक्ति खंड-3 में हो रहे एक अवैध निर्माण का खुलासा किया है।
शक्ति खंड में अवैध निर्माण
सुधी पाठक द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, मकान संख्या 624, शक्ति खंड 3, इंदिरापुरम, गाजियाबाद में केवल तीन मंजिलों के निर्माण की अनुमति है, लेकिन भवन स्वामी द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए चौथी मंजिल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि चौथी मंजिल तक ईंटें, सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री पहुंचा दी गई हैं और निर्माण कार्य तेजी से जारी है।
साझा की जानकारी और फोटो
यह जानकारी सिर्फ मौखिक नहीं, बल्कि फोटो और सटीक विवरण के साथ साझा की गई है। इससे स्पष्ट होता है कि संबंधित भवन स्वामी द्वारा नगर निगम की नियमावली की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के नियमानुसार, शक्ति खंड जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भवन निर्माण को लेकर सख्त दिशा-निर्देश लागू हैं। इन नियमों के तहत किसी भी आवासीय भवन को निर्धारित सीमा से अधिक ऊंचाई या फ्लोर नहीं दिए जा सकते।अवैध निर्माण केवल भवन स्वामी की व्यक्तिगत इच्छा का मामला नहीं होता, बल्कि इससे पूरे क्षेत्र की संरचना, सुरक्षा और नागरिकों के जीवन स्तर पर भी गंभीर असर पड़ता है। इस प्रकार के निर्माण से आसपास के लोगों की गोपनीयता, धूप और हवा की उपलब्धता में बाधा उत्पन्न होती है, वहीं संभावित आग लगने या संरचनात्मक गिरावट जैसी दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है।
पाठक ने दिखाया साहस
यंग भारत न्यूज़ यह मांग करता है कि संबंधित विभाग, विशेषकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और इंदिरापुरम जोन के ज़िम्मेदार अधिकारी, इस शिकायत पर त्वरित संज्ञान लें और स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें। यदि नियमों की पुष्टि के बिना निर्माण कार्य चल रहा है, तो इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए और दोषियों के विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। हमारे पाठक ने जो साहस और सजगता दिखाई है, वह प्रशंसा के योग्य है। हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि इस तरह की गड़बड़ियों को नजरअंदाज न करें, बल्कि उन्हें उजागर कर प्रशासन और समाज दोनों को जागरूक बनाएं। यंग भारत न्यूज़ आपके सहयोग और समर्थन से इस अभियान को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाएगा।