/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/ODRLcojzk86dv30m3W24.jpg)
पार्षद छाया संजय त्यागी
ये वो शहर है जहां मोती गोयल से भूमाफियाओं ने वो किया जो पूरे सूबे और दिल्ली एनसीआर में कोई न कर सका। ये वो शहर है जहां होने वाले अपराध और अपराधियों की वजह से मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री को जिला गाजियाबाद जैसी सुपर स्टार संजय दत्त अभिनीत फिल्म बनानी पड़ी। बावजूद इसके आज भी सरकारी जमीनों पर कब्जों और अवैध निर्माण का खेल यहां धड़ल्ले से चल रहा है। मगर, गाजियाबाद की एक बीजेपी पार्षद और उनके पति ने अपनी बेशकीमती जमीन मंदिर के लिए दान करके मिसाल कायम की है।
ये है मामला
गाजियाबाद के वार्ड 11 नंदग्राम से बीजेपी नेता संजय त्यागी की पतत्नी छाया त्यागी पार्षद हैं। जहां दंपति ने भूमाफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, सरकारी जमीन को चिन्हित कर इसकी लिस्ट मेयर और नगरनिगम के अधिकारियों को भी भेजकर एक्शन की मांग की है। इसके साथ ही मिसाल पेश करते हुए पार्षद छाया त्यागी और उनके पति संजय ने अपनी खुद की जमीन को एक मंदिर निर्माण के निशुल्क दे दिया है।
दान नहीं संदेश है माफियाओं को
बीजेपी नेता संजय त्यागी औऱ उनकी पार्षद पत्नी ने इस फैसले के जरिये न सिर्फ एक बड़ा संदेश दिया है, वहीं ये भी बताने और जताने का काम किया है कि जिस एनसीआर इलाके में आज जमीन के लिए मारामारी हो रही है, वहीं ऐसे लोग भी हैं जिनके लिए आज भी पुरानी मान्यताएं और धर्म कर्म मायने रखते हैं।
निर्माण के लिए भी आगे आए लोग
गाजियाबाद में जमीन के रेटों में आग लगी है। आम आदमी बढ़ती कीमतों से घर बनाने का सपना पूरा करने के लिए हाड़-तोड़ मेहनत कर रहा है। वहीं पार्षद और उनके पति ने अपने वार्ड में मंदिर के निर्माण के लिए जमीन दान देकर और लोगों को भी प्रेरणा दी है। इसी के चलते जमीन पर मंदिर का निर्माण कराने का खर्चा समाजसेवी आशुतोष सिंह भदोरिया उठा रहे हैं। उन्होंने भी ऐलान किया है कि निर्माण पर आने वाला खर्च वो उठाएंगे। स्थानीय लोग पार्षद परिवार औऱ निर्माण कराने वाले आशुतोष की प्रशंसा कर रहे है।
माफियाओं की भरमार, मगर एक्शन नहीं क्यों ?
गौरतलब है कि जिले में यूं तो भू-माफिया भरे पड़े हैं। बाकायदा बीजेपी के नेता और पार्षद संजय त्यागी ऐसे माफियाओं की कई मर्तबा मेयर-आयुक्त से शिकायतें भी करते रहे हैं। जीडीए सहित प्रशासन की तरफ से माफियाओं की पूरी लंबी लिस्ट जारी की गई है। बावजूद इसके कब्जों और अवैध निर्माण का खेल गाजियाबाद में जारी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)