Advertisment

Fabulous: अब एक click पर जीडीए से मिलेगा अपडेट,प्रॉपर्टी मैनेजमेन सिस्टम होगा लागू

अगर, सब सही रहा तो लेट-लतीफी के लिए बदनाम जीडीए आपकी संपत्ति से जुड़ी हर जानकारी महज एक क्लिक के जरिये उपलब्ध कराएगा। जीडीए के वीसी ने इसके लिए प्रापर्टी मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने पर काम शुरू करा दिया है।

author-image
Rahul Sharma
training-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की सम्पत्तियों की बिक्री, खरीद, नाम दर्ज और अन्य संबंधित कार्यों को सहूलियत भरा बनाने की कवायद जीडीए वीसी अतुल वत्स कर रहे हैं। उनकी मंशा है कि एक क्लिक में सम्पत्ति से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) की व्यवस्था लागू हो जाए। इसी उद्देश्य से मंगलवार को प्राधिकरण के स्टाफ की एक पाशाला का आयोजन हुआ।

अफसरों ने भी ली क्लॉस

training-2

कार्यशाला में एचडीएफसी बैंक के नामित कम्प्यूटर केन्द्र, आगरा के प्रतिनिधि जीपी अग्रवाल और उनकी टीम ने डिटेल में प्रेजेंटेशन दिया। इस मौके पर अपर सचिव, ओएसडी-प्रथम, द्वितीय, संयुक्त सचिव, प्राधिकरण की टेक्निकल टीम और संबंधित स्टाफ उपस्थित रहा।

क्लॉस में ये मिला ज्ञान

प्रजेंटेशन में प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम के तहत संबंधित सर्वर, वेब एप्लिकेशन, यूजर एक्सेप्टेंस टेस्ट, ई-लॉटरी मैनेजमेंट सिस्टम, रजिस्ट्रेशन फार्म का प्रारूप, बैंक डिटेल्स डॉक्यूमेंटेशन, पेमेंट सिस्टम, चालान मैनेजमेंट सिस्टम, वित्तीय डैशबोर्ड आदि का डिटेल में जानकारी दी गई।

ये होगा पहला चरण

प्रॉपर्टी मॉनिटरिंग सिस्टम (पीएमएस) के तहत पहले चरण में नई सम्पत्तियों की क्रय-विक्रय, नाम दर्ज एवं नोड्यूज को शामिल किया जाएगा।

Advertisment

दूसरे चरण में ये सहूलियत

दूसरे चरण में लीगेसी डाटा को सिस्टम पर अपडेट किया जाएगा। क्लाउड कम्प्यूटिंग आधारित ब्लॉकचेन प्रबंधन का उपयोग करते हुए प्रत्येक सम्पत्ति का यूनिक आईडी जनरेट किया जाएगा, जो लॉगिन आईडी के रूप में कार्य करेगा। सम्पत्ति धारक प्राधिकरण की वेबसाइट पर लॉगिन कर सम्पत्ति से संबंधित मूल आबंटी, समस्त क्रेताओं का विवरण, भुगतान की स्थिति, रजिस्ट्री, कब्जा दिनांक, बकाया राशि आदि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें व्यक्तिगत रूप से कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी।

ये भी मिलेंगे फायदे

महत्वपूर्ण बिंदु यह भी है कि ऑटो रिशिड्यूलिंग प्रणाली के माध्यम से पेमेंट शेड्यूल स्वतः तय किया जा सकेगा, जिससे यह जटिल प्रक्रिया अत्यधिक आसान और समयबद्ध हो जाएगी। इस प्रणाली से पारदर्शिता बढ़ेगी, धोखाधड़ी से बचाव होगा, और सम्पत्तियों की निगरानी संबंधित अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से सरलता से की जा सकेगी।

क्लॉस में ये भी समझाया

training-3

प्रशिक्षण में कर्मचारियों को ऑनलाइन रसीद सत्यापन, लेखा जांच प्रक्रिया में सुगमता, पेमेंट शेड्यूल अपडेट और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गई। इसके माध्यम से सम्पत्ति धारकों को नियमित रूप से अपडेट्स प्राप्त होंगे।

Advertisment

17 फरवरी को पहली बार होगा प्रयोग

2 gda

प्राधिकरण द्वारा प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किए जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी के क्रम में आज प्राधिकरण सभागार में संपत्ति से संबंधित समस्त स्टाफ को प्रशिक्षित कराया गया, इस व्यवस्था की शुरुआत 17 फ़रवरी को होने वाली नीलामी के आवंटन पत्र को जारी करते हुए किया जाना प्रस्तावित है। 

Advertisment
Advertisment