/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/FijZfEs2yVekvf3pxIMw.jpg)
डूंडाहेड़ा संयुक्त चिकित्सालय
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
कहते हैं कि अगर आप लगन और मेहनत से कोई काम करें तो उसका फल जरूर नजर आता है कुछ ऐसा ही नजरा डूंडाहेड़ा स्थित संयुक्त चिकित्सालय में देखने को मिला जहां यंग इंडिया न्यूज़ की टीम ने पहुंच कर व्यवस्थाओं को उजागर किया था इसके बाद सरकारी अमला हरकत में आया और लगातार तेजी से अब अस्पताल में सुधार कार्यों के साथ नई-नई सुविधाए शुरू की जा रही हैं।
8 मार्च से प्रसव सुविधा
डूडाहेड़ा के नवनिर्मित 50 बेड के संयुक्त अस्पताल में 8 मार्च से पहले प्रस्ताव की सुविधा शुरू हो जाएगी कम मास्टर से 6 स्टाफ की नसों की नियुक्ति हो चुकी है इनमें तीन स्टाफ नर्स जिला अस्पताल और तीन नर्स जिला संयुक्त अस्पताल से भेजी गई है अस्पताल में इस समय 150 से 200 मरीज का ओपीडी में इलाज चल रहा है।
स्टाफ की है कमी
डूंडाहेड़ा खेड़ा अस्पताल भवन का लोकार्पण गत 18 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल किया था 4 नवंबर को अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू हुआ 6 जनवरी को सीएमएस समिति 14 चिकित्सकों की नियुक्ति शासन स्तर पर हुई थी अभी अस्पताल में डिजिटल एक्सरे अल्ट्रासाउंड जांच और सीटी स्कैन की जरूरत है जबकि चार स्टाफ नर्स 6 फार्मेसी और 10 सफाई कर्मचारियों की कमी है।
तेजी से हो रहा है काम
अस्पताल में समुचित इलाज और जांच की व्यवस्था नहीं होने से निरीक्षण के दौरान सांसद अतुल गर्ग ने नाराजगी जताई थी अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर अतुल आनंद का कहना है कि पर सब करने की व्यवस्था अस्पताल में हो चुकी है पावर बैकअप की व्यवस्था भी जल्द हो जाएगी पैथोलॉजी लैब में जांच भी बढ़ाई जा रही है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)