Advertisment

Facility : गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय की पहल, मोबाइल वैन से घर–घर सेवा

हापुड़ चुंगी पर स्थित पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों की सक्रिय पहल अब लोगों के लिए बड़ी राहत बन रही है। लगातार सुधार और नई सुविधाओं के चलते अब पासपोर्ट सेवाएं घर–घर तक पहुँच रही हैं।

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250912_181233_0000

पासपोर्ट ऑफिस मोबाइल सेवा

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

हापुड़ चुंगी पर स्थित पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों की सक्रिय पहल अब लोगों के लिए बड़ी राहत बन रही है। लगातार सुधार और नई सुविधाओं के चलते अब पासपोर्ट सेवाएं घर–घर तक पहुँच रही हैं।

पासपोर्ट मोबाइल वैन 

पासपोर्ट कार्यालय ने पासपोर्ट मोबाइल वैन की शुरुआत की है, जिसे चलता–फिरता पासपोर्ट कार्यालय कहा जा सकता है। यह वैन निर्धारित स्थानों पर पहुँचकर लोगों से पासपोर्ट आवेदन स्वीकार करती है। इसमें फोटो खींचने, बायोमेट्रिक करने और दस्तावेज जमा करने जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।पहले जहां नागरिकों को छोटे–छोटे कामों के लिए भी पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब यह मोबाइल वैन उनकी समस्याओं का निस्तारण तुरंत कर देती है। 

लोगों की सुविधा

कार्यालय समय–समय पर अलग–अलग इलाकों में इस वैन को भेजता है ताकि अधिक से अधिक लोगों को सुविधा मिल सके। लोगों का कहना है कि इस पहल से समय और पैसे की बचत हो रही है। साथ ही बुजुर्ग और महिलाओं को बड़ी राहत मिल रही है क्योंकि उन्हें कार्यालय तक जाने की जरूरत नहीं पड़ती।पासपोर्ट अधिकारी का कहना है कि उद्देश्य अधिकतम लोगों तक सेवाएं पहुंचाना है। भविष्य में इस सेवा को और विस्तार देने की योजना है।यह पहल न केवल सुविधा का प्रतीक है बल्कि ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘गुड गवर्नेंस’ की दिशा में भी एक अहम कदम है।

Advertisment
Advertisment