/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/02heQSdwMzC7Ik9EAhT5.jpg)
संपूर्ण समाधान दिवस
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
एक बार फिर संपूर्ण समाधान दिवस बुरी तरह फ्लॉप साबित होता हुआ नजर आया दरअसल जिस तरह से सैकड़ो शिकायतें और उनके 10% निस्तारण संपूर्ण समाधान दिवस में दिखाई दे रहे हैं उसको देखकर तो यही कहा जा सकता है कि जिला प्रशासन को संबंध में बेहद गहराई से मंथन करने की आवश्यकता है।
लोनी तहसील
56 शिकायत 03 निस्तारण
अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय​ सिंह की अध्यक्षता में लोनी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम लोनी राजेन्द्र, जीडीए सचिव राजेश सिंह, पुलिस अधिकारी, ईओ लोनी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।
मोदीनगर तहसील
39 शिकायतें 03 निस्तारण
एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में मोदीनगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 03 शिकायतों का निरस्तारण किया गया। इस दौरान एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार रजत सिंह सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।
सदर तहसील
38 शिकायतें 05 निस्तारण
एडीएम सिटी गम्भीर सिंह अध्यक्षता में जनपद की सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान 38 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया। एसडीएम अरूण दीक्षित, पुलिस विभाग से एसीपी, तहसीलदार रवि सिंह सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विधायक ने दिया था सुझाव
इस संबंध में शहर विधायक संजीव शर्मा ने गत संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस पर सुझाव दिया था कि संपूर्ण समाधान दिवस में बड़े अधिकारियों को भेजा जाए जो मौके पर समस्याओं का निस्तारण करने में सक्षम हो उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग निचले स्तर के अधिकारियों को भेज देते हैं जो सिर्फ अपने विभाग के उच्च अधिकारियों तक शिकायत पहुंचने का काम करते हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)