/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/untitled-design_20250827_182923_0000-2025-08-27-18-31-08.jpg)
सांकेतिक फोटो
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
कृषकों के लिए तिलहनी फसल तोरिया (लाही) का बीज निःशुल्क प्राप्त करने का सुनहरा अवसर उपलब्ध है। उप कृषि निदेशक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तोरिया बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम के तहत पंजीकृत किसानों को दो किलोग्राम का बीज मिनीकिट उपलब्ध कराया जाएगा।
बीज आवश्यक
इस योजना का उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराना और तिलहनी उत्पादन को बढ़ावा देना है। प्रारंभिक आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से 15 अगस्त तक रखी गई थी, लेकिन किसानों की सुविधा को देखते हुए समयसीमा बढ़ाकर अब 31 अगस्त तक कर दी गई है।ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर किए जा सकते हैं। आवेदन पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया के तहत होंगे। यदि उपलब्ध मिनीकिट से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।हर किसान को केवल एक मिनीकिट दिया जाएगा। चयनित किसानों को पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भंडारों से बीज वितरित किया जाएगा।
तिलहनी उत्पादन
विशेषज्ञों का मानना है कि तोरिया की फसल किसानों के लिए अल्प अवधि में लाभकारी साबित हो सकती है। यह फसल कम समय में तैयार हो जाती है और तिलहनी उत्पादन के क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने में सहायक बनती है। साथ ही इस योजना के तहत किसानों को न केवल बीज मिलेगा बल्कि उन्हें आधुनिक खेती तकनीक की जानकारी और प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा।कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर लाभ उठाएँ और अधिक से अधिक कृषक इस अवसर का उपयोग करें।
शानदार मौका
जिला प्रशासन के किसानों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखते हुए व्यापक स्तर पर प्रबंधन की है ऐसे में किसानों से आग्रह किया जा रहा है कि अधिक से अधिक आवेदन करें और इस योजना का लाभ उठाएं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)