/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/untitled-design_20250716_154814_0000-2025-07-16-15-49-28.jpg)
भव्य कार्यक्रम
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
गाज़ियाबाद स्थित Orane International सेंटर ने “वर्ल्ड यूथ स्किल डे” के अवसर पर एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें युवाओं ने अपने प्रतिभा, हुनर और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम न केवल एक प्रतियोगिता था, बल्कि युवाओं के कौशल विकास और भविष्य निर्माण के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता का सजीव उदाहरण भी रहा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/screenshot_2025_0716_154932-2025-07-16-15-51-05.jpg)
शानदार कार्यक्रम भव्य आयोजन
इस अवसर पर 30 से अधिक छात्रों ने हेयर स्टाइलिंग, मेकअप, फैशन प्रेजेंटेशन और स्किल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सेंटर मैनेजर नेहा सक्सेना के नेतृत्व में हुआ, जिनके मार्गदर्शन में गाज़ियाबाद सेंटर अब तक 100 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित कर चुका है। कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे महंत विनोद कुमार त्रिपाठी, जिन्होंने युवाओं के कौशल को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया। ट्रेनिंग टीम में दीप्ति श्रीवास्तव (मेकअप ट्रेनर), पारस एवं रोशनी (हेयर ट्रेनर) शामिल रहे। फैशन ब्लॉगर जानवी सिंह (Label by Janvi) ने जज की भूमिका निभाई, जबकि कार्यक्रम की फोटोग्राफी की जिम्मेदारी शगुन ने संभाली।
प्रतियोगिता के परिणाम
सांत्वना पुरस्कार: अंजलि (मॉडल: अनुष्का)
थर्ड रनर-अप: रिया (मॉडल: दीपा)
सेकंड रनर-अप: अन्नू और शिवानी (मॉडल: दीक्षा)
फर्स्ट रनर-अप: मानुषी (मॉडल: डॉली)
बेहतरीन संस्थान
Orane International, जो कि 1999 में स्थापित हुआ था, आज भारत की प्रमुख ब्यूटी और वेलनेस शिक्षा श्रृंखला बन चुका है। NSDC द्वारा मान्यता प्राप्त इस संस्था के देशभर में 110 से अधिक सेंटर हैं, और यह 80 से अधिक कोर्स ऑफर करता है। संस्था का उद्देश्य युवाओं को व्यावसायिक कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट रूप से सामने आया कि आज के युवा केवल डिग्री नहीं, बल्कि व्यावसायिक दक्षता चाहते हैं। Orane International जैसे संस्थान ऐसे मंच प्रदान कर युवाओं के आत्मविश्वास और करियर को नई उड़ान दे रहे हैं।