Advertisment

Fee dispute: कोचिंग प्रबंधक समेत 4 पर FIR

इंदिरापुरम में फिटजी कोचिंग के संचालक समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रविवार को अभिभावकों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी।

author-image
Rahul Sharma
INDIRA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

ट्रांस हिंडन जोन में फिटजी के कोचिंग सेंटर में छात्रों के अभिभावकों से करोड़ों की फीस वसूलने के बावजूद सेंटर बंद कर देने के मामले में केस दर्ज हुआ है।

इन पर दर्ज हुई FIR

छात्रों से फीस के नाम पर करोड़ों लेकर अचानक सेंटर बंद करने वाले फिटजी के प्रबंध निदेशक डीके गोयल, केंद्र प्रमुख आशीष गुप्ता, प्रशासनिक प्रमुख भरत सहगल और अन्य कर्मचारी राजीव बब्बर के खिलाफ इंदिरापुरम पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

रविवार को हुई थी शिकायत

इस मामले में रविवार को बड़ी संख्या में अभिभावकों ने इंदिरापुरम पुलिस से शिकायत की थी। आरोप था कि फिटजी ने कोर्स में बच्चों का प्रवेश लेकर पूरी फीस पहले ही जमा करा ली। लेकिन अचानक दो फरवरी को सेंटर बंद कर दिया।

ये बोले एसीपी

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक रविवार को 35 से भी ज्यादा अभिभावकों ने सामूहिक तहरीर दी थी। आरोप था कि उन्होंने फिटजी के कोर्स में बच्चों का प्रवेश कराया था। सेंटर में 73 छात्र पढ़ रहे थे।उनसे फीस के रूप में पौने दो करोड़ रुपये लिए गए थे। चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

Advertisment
Advertisment