Advertisment

Festival : श्री राधा कृष्ण शीश महल में धूमधाम से मना 16 वां फैंटा महोत्सव

नगर के लाल कुआं स्थित श्री राधा कृष्ण मन्दिर पर 16 वां फैंटा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम आयोजित करवाने वाले सोनू वर्मा के आवास पर ठाकुर जी का फैंटा खोला गया। इस अवसर

author-image
Syed Ali Mehndi
फेंटा महोत्सव

फेंटा महोत्सव Photograph: (फेंटा महोत्सव)

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

नगर के लाल कुआं स्थित श्री राधा कृष्ण मन्दिर पर 16 वां फैंटा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम आयोजित करवाने वाले सोनू वर्मा के आवास पर ठाकुर जी का फैंटा खोला गया। इस अवसर पर रसिकों ने एक दे बढ़कर एक भजन गाकर समां बांध दिया। 

श्री राधा कृष्ण मंदिर
श्री राधा कृष्ण मंदिर

झूमे भक्त

नगर में देर रात फैंटा महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में परम रसिक सुमित गोयल, विक्की गोयल, माधो बिहारीदास, ध्रुव लाड़ला, नीरव शर्मा व शिवम सोनी ने होली के भजन गाकर सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

शानदार आयोजन

इस अवसर पर "सखियां मिलकर बरजोरी..., रंग मत डारे रे सांवरिया..., करुणामयी कृपामयी मेरी दयामयी राधे..., आदि भजन गाकर समां बांध दिया। इसके बाद सोनू वर्मा जी आवास पर संकीर्तन के साथ ठाकुर जी का फैंटा खोला गया। इस मौके पर बरसाने से आई सखी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी कार्यक्रम के आयोजन सोनू वर्मा द्वारा की गई। 

भक्ति में माहौल

Advertisment

कार्यक्रम को सफल बनाने में टिप्पन वर्मा, नवनीत वर्मा, बब्बू पंडित, शिवम वर्मा, अंकुर वर्मा, मोहित वर्मा, प्रथम कंसल, सौरभ विरदी, पूनम बंसल, ईला गुप्ता, कान्हा लाड़ला, जीतू वर्मा, प्रकाश पाल गर्ग, पायल गोयल, अजय बंसल, सूर्यप्रकाश बंसल, अवधेश अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।

Advertisment
Advertisment